Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट

Selfie points were also made in all police station areas, "Honor Campaign" Say something, do something wisely.

झाबुआ । बुधवार को पुलिश विभाग द्वारा महिला जन जागरूकता अभियान “सम्मान” के अगले चरण में ग्राम बिलीडोज में ग्रामिणजनों को महिला जन जागरूकता की शपथ दिलवाई गई एवं महिलाओं को उनके अधिकारो के बारे में बताया गया। जिसमें 15-18 वर्ष की बालिकाओं को उनके अधिकारो के बारे में बताया एवं वयस्क बालिकाओं को अस्पताल में, पुलिस,न्यायालय में क्या-क्या अधिकार है उनके बारे में बताया गया। उक्त कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ आनंद सिंह वास्कले,महिला प्रकोष्ठ प्रभारी उप पुलिस अधीक्षक आशीष पटेल,एसडीओपी पेटलावद सूश्री सोनू डावर एवं थाना प्रभारी कोतवाली निरी सुरेन्द्र सिंह गाडरिया उपस्थित रहे।झाबुआ में घूमने वाले कचरा वाहनों में स्वच्छता गीत की बजाया अब नारी सुरक्षा के संदेश कचरा वाहनों में सुनाई देंगे। सम्मान अभियान के तहत सभी वाहनों में यह व्यवस्था लागू की गई है। 26 जनवरी तक चलने वाले विशेष अभियान के तहत झाबुआ में सभी थाना क्षेत्रो में सेल्फी पाइंट भी बनाए गये है। सभी थानों में महिला सुरक्षा को लेकर पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टरों में छेड़छाड़ सहित अन्य नारी सुरक्षा से जुड़े बिंदुओं को शामिल किया गया है।उक्त जानकारी आनंदसिंह वास्कले जनसंपर्क अधिकारी अति. पुलिस अधीक्षक द्वारा दी गईं।




Post a Comment

Previous Post Next Post