Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से रशीदा पीठावाला की रिपोर्ट

Minister Tulsi Silavat, with the Medical Education Minister, laid the foundation for upgrading MY Hospital in Indore, said that MY will be made the ideal hospital in the state.
Image Source - facebook.com/tulsi.silawat/


इंदौर । प्रदेश के जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग से भोपाल में भेंट कर एमवाय चिकित्सालय को प्रदेश का आदर्श चिकित्सालय के रूप में विकसित करने के लिए चिकित्सालय के उन्नयन एवं चिकित्सा शिक्षा से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं पर चर्चा की। इस मौके पर मंत्री श्री सिलावट ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री को पत्र देकर एमवाय चिकित्सालय में पुराने ऑपेरशन थियेटर को मॉड्यूलर ऑपेरशन थियेटर में बदलने कि मांग की। साथ ही इंदौर में बढ़ते रोड एक्सीडेंट के मामलों को दृष्टिगत रखते हुए एमवाय अस्पताल में 200 बिस्तरों का नवीन ट्रामा एवं इमरजेंसी सेंटर स्थापित करने के भी मांग रखी। उन्होंने चिकित्सा शिक्षा मंत्री को बताया कि वर्तमान में अस्पताल में सिटी स्कैन एवं एमआरआई आउटसोर्स के माध्यम से किया जा रहा है इसलिए बहु-चिकित्सकीय योजना एवं एनएमसी की गाइडलाइन को देखते हुए सिटी स्कैन एवं एमआरआई की व्यवस्था सरकार को स्वयं के स्तर पर करना आवश्यक है। उन्होने मंत्री श्री सारंग से उक्त मागो पर त्वरित कार्यवाही करने का अनुरोध किया।


मंत्री श्री सिलावट ने कहा है कि एमवाय हॉस्पिटल परोपकार का हास्पिटल है। यहाँ मालवा-निमाड़ के साथ साथ अन्य राज्यों के मरीज़ भी आकर निःशुल्क इलाज प्राप्त करते है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर को सपनों का शहर कहते है, उनके इस कथन को प्रत्यक्ष रूप देते हुए हम इंदौर को मुख्यमंत्री जी के संकल्पों का शहर बनाएंगे और आम आदमी और गरीबों के कल्याण का हर संकल्प यहाँ पूरा किया जाएगा।



Post a Comment

Previous Post Next Post