Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से कादर सेठ की रिपोर्ट

Saluted Swami Vivekananda.

थांदला । उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय वागड़िया फलियां विद्यालय पर पतंजलि युवा भारत द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया इस अवसर पर युवा भारत के जिला प्रभारी राजू धानक जिला योग प्रभारी जग राठौड विधालय प्रभारी प्रियंका मैडा राजू कटारा कमला मालिवाड रतन पलासिया अलका मैडा ने महान वक्ता विश्व धर्म महासभा का प्रतिनिधि करते हुए करते हुए विश्व में भारत का नाम रोशन करने वाले युवाओं के प्रेरणा स्रोत युथ के आदर्श नरेंद्र नाथ से महान स्वामी विवेकानंद जन्म जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प माल्यार्पण दीप प्रज्वलित कर नमन किया, राजू धानक, जगमोहन राठौर ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डाला कार्यक्रम के पश्चात ऑनलाइन पढाई की जानकारी लेने आये बच्चों को चाकलेट ट्रॉफी से मुंह मीठा कर कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम का सफल संचालन राजू कटारा ने किया आभार कमला मालिवाढ माना।




Post a Comment

Previous Post Next Post