मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा मो.न.8962728652
झाबुआ । मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य झाबुआ जिले के कडकनाथ मुर्गे-मुर्गीयों में बर्ड फ़्लू पाया गया है और इसकी पुष्टी भोपाल की लेब ने कर दी है। विगत 4 दिन पहले झाबुआ जिले की थांदला तहसील के ग्राम रूंडीपाडा गांव मेें स्थित कडकनाथ पोल्ट्रीफार्म से मुर्गे, मुर्गीयों के सेम्पल जांच के लिये भोपाल लेब भेजे गये थे जिसकी रिपोर्ट आज आ गई, वहीं प्राप्त जानकारी अनुसार 2500 मुर्गे मारे गाऐ। जिला पशु चिकित्सालय झाबुआ के उपसंचालक विल्सन डाबर ने इसकी पुष्टी करते हुए कहां है कि वे अपनी टीम के साथ थांदला के रूंडीपाडा जा रहे है और क्षेत्र के एक किलोमिटर के दायरे मेें पक्षियों और अंडों को नष्ट करने के लिये त्वरित कार्यवाही प्रारंभ की जा रही है।
Post a Comment