अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ शफ़क़त हुसैन दाऊदी की रिपोर्ट मो.न.9893790186
अलीराजपुर । नगर पालिका परिषद अलीराजपुर के अध्यक्ष के रूप में यूवा नेता रितेश डावर को प्रदेश शासन के नगरी प्रशासन विभाग द्वारा नगर परिषद का अध्यक्ष घोषित कर दिया पिछले कई दिनों से नगरपालिका अध्यक्ष विहिन थी क्योंकि परिषद की पूर्व अध्यक्ष सेना पटेल को राज्य सरकार के द्वारा पद से प्रथक कर दिया था जिसके बाद से नगरपालिका के सारे विकास के काम अटके हूए थे आखिरकार झंडा वंदन के 1 दिन पहले प्रदेश शासन द्वारा जारी हुए पत्र के अनुसार नगर पालिका परिषद के वार्ड क्रमांक 8 के युवा पार्षद रितेश डावर को अध्यक्ष का दायित्व दिया गया । डावर के अध्यक्ष पद के परिपत्र प्राप्त होते ही उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। भाजपा के जिला कार्यालय पर भाजपा के जिला कार्यालय पर पूर्व विधायक नागर सिंह चौहान पूर्व उपाध्यक्ष पिंटू जायसवाल परिषद के अन्य पार्षद और भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पहुंचे और रितेश डावर को फूल मालाओं से लाद दिया वही यूवा मोर्चा के कार्यकर्ताओ ने नगर के प्रमुख सभी चोराहो पर जोरदार आतिशबाजी कर जश्न मनाया।
Post a Comment