Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से राकेश लछेटा की रिपोर्ट

MP Representative Kaswa performed the ground worship of building a concrete platform for the wheat procurement center.

झकनावदा । समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु मनरेगा योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत झकनावदा में पक्का चबूतरा निर्माण लागत 3 लाख 7 हजार रू/- का भूमि पूजन सांसद प्रतिनिधि राजेश काॅसवा द्वारा किया गया। इस भूमिपूजन अवसर पर सांसद प्रतिनिधि काॅसवा ने अपने संबोधन में कहा की किसानों को गेहूं रखने व तोल करवाने में इस चबूतरे निर्माण से किसानों को लाभ मिलेगा एवं इसके पास में ही गेहूं भंडारण के लिए बन रहे गोदाम में भी किसानों का माल सुरक्षित रहेगा इस अवसर पर सावन कुमार घोसले सहायक यंत्री मनरेगा जनपद पंचायत पेटलावद, हरचंद मेडा उपयंत्री, हरिराम पडियार सहायक प्रबंधक आ.जा. से. स. स. मर्यादित शाखा झकनावदा, भीमसिंह कटारा सचिव ग्राम पंचायत झकनावदा फकीरचंद माली, आचार्य पंडित विकास जोशी, बाबूलाल मेघवाल, गिरधारी भायल आदि उपस्थित थे।




Post a Comment

Previous Post Next Post