Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News
अग्रि भारत समाचार से राकेश लछेटा की रिपोर्ट
Police took ongoing action, removed traffic from local bus stand.

झकनावदा । स्थानीय बस स्टैंड झकनावदा पर आए दिन वाहनों का जाम लग जाता था एवं थेला गाड़ियों द्वारा मनचाहे स्थान पर थेला गाड़ी लगा दी जाती थी। जिसको लेकर स्थानीय बस स्टैंड की ट्रैफिक व्यवस्था जाम होते देख झकनावदा चौकी प्रभारी जीएस मावी ने अपने पुलिस बल के साथ बस स्टैंड पहुंचकर अवैध रूप से लग रही थेला गाड़ियां, रास्ते में खड़े दोपहिया -चार पहिया वाहन को शक्ति से हटवाया एवं वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की। इसके साथ ही स्थानीय पेट्रोल पंप के सामने भी ट्रैफिक व्यवस्था को संभाला एवं वाहन चालकों को समझाइश दी कि आप अपने निजी वाहन गांव के बाहर खड़े करें जिससे कि झकनावदा मैं ट्रैफिक व्यवस्था ना बिगड़े।




Post a Comment

Previous Post Next Post