Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से सरदारसिंह देसाई की रिपोर्ट

Launch of vaccine first vaccine to Dr. Chauhan at Sub Health Center.

डेहरी । आरोग्य उप स्वास्थ्य केंद्र डेहरी   मे कोविड 19 का पहला टीकाकरण संस्था के प्रमुख मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर दिनेश चौहान को प्रथम टीकाकरण का शुभारंभ किया गया क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं एवं स्वास्थ्य विभाग के कुल 80 हितग्राहियों को टीका लगाया गया सभी ने बड़े हर्षउल्लास के साथ टीके लगवाए गए दो महिला हितग्राही प्रेग्नेंट होने के कारण टीके नहीं लगाए गए एवं पी.एन.सी.महिलाएं होने के कारण अंत टीका नहीं लगाया गयाा।


डेहरी ग्राम के आसपास क्षेत्रीय आशा कार्यकर्ता  साहिका आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एवं स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ टीका लगाए गए टीकाकरण श्रीमती कंचन जामोद ए. एन. एम. द्वारा किया गया। इस दौरान स्थानीय मेडिकल ऑफिसर  डॉक्टर दिनेश चौहान, डॉ कवीश्वर रावत, मेडिकल ऑफिसर के मार्गदर्शन में टीकाकरण संपन्न हुआ श्री दिनेश सोनी, सुपरवाइजर चंद्रर सिंह मौर्य, नारायण मौर्य, बाबूलाल सिंगल, आकाश सोलंकी, श्रीमती संतोषी शिंदे, अर्जुन बघेल आदि कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु  सभी स्वास्थ्य कर्मियों का सराहनीय कार्य रहा।



Post a Comment

Previous Post Next Post