अग्रि भारत समाचार से अली असगर भाई कल्याणपुरा वाला की रिपोर्ट
कल्याणपूरा । दस दिनों से भगोर के केसरिया गांव में चल रहे क्रिकेट टूनामेंट का आज समापन हुआ जिसमें फायनल मुकाबला पिटोल की टीम ओर सावन क्लब भगोर की टीम के बीच हुआ जिसमें सावन क्लब विजेता रहा कार्यक्रम में अतिथी के रूप में पधारे झाबुआ विधायक ने अपनी ओर से प्रथम आई टीम को नगद 10 हजार का इनाम दिया ओर दूसरे नम्बर पर आई टीम पिटोल को 5 हजार का पुरस्कार दिया गया । इस दौरान भूरिया ने कहा कि खेल में हार जीत तो चलती रहती है एक टीम जीतती है तो एक टीम हारती है आप इसी तरह अपने लक्ष्य को बनाए रखे जीत एक दिन अवश्य आपको मिलेगी।
विशेष अतिथी के रूप में पधारे कोंग्रेस नेता आशीष भूरिया ने कहा कि ग्रामीण छेत्रो में इस तरह के आयोजन होते रहना चाहिए जिससे ग्रामीण छेत्रो की प्रतिभा आगे आएगी । इस दौरान सरपँच शंकर हटिला उमेश चौहान जनपद सदस्य पीटर वाखला हिम्मत नलवाया कपिल पंचाल सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Post a Comment