अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट
झाबुआ । 25 जनवरी 2021 भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर यहां शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता के मुख्य अतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन ने की। कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री जे.एस. बघेल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल भाना, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एम.एल.मालवीय, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग श्री प्रशांत आर्या, अधीक्षक भू-अभिलेख श्री सुनिल राणा, नायब तहसीलदार श्री हर्षल बहरानी सहित विभिन्न जिलाधिकारी व युवा मतदाता उपस्थित थे।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में नायब तहसीलदार श्री बहरानी ने अतिथियों का बैज लगाकर स्वागत किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जैन ने 1 जनवरी को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा मतदाताओं को फोटोयुक्त पहचान पत्र (ईपिक कार्ड) भी वितरित किए गए। निर्वाचन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न वर्ग के अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रशंसा-पत्र वितरित किए। मुख्य अतिथि श्री गुप्ता ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जैन ने इस अवसर पर मुख्य चुनाव आयुक्त के संदेश का वाचन किया।
Post a Comment