Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्री भारत समाचार से गोपाल तेलंगे की रिपोर्ट

Jaideep Patel was made the state minister.

निसरपुर । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी के परामर्श से मप्र के अध्यक्ष वीडी शर्मा जी द्वारा प्रदेश कार्यकारिणी घोषित हुई जिसमे डही के जयदीप पटेल को प्रदेश मंत्री बनाया गया।


जैसे ही जयदीप पटेल के मंत्री पद की घोषणा हुई वैसे ही क्षेत्र में युवाओं का उत्साह बड़ गया क्षेत्र के सभी युवाओं द्वारा भाई जयदीप पटेल को बधाईयों का तांता लग गया । वही जब जयदीप पटेल के प्रदेश मंत्री की घोषणा हुई उसी समय जयदीप पटेल सबसे पहले कुक्षी विधानसभा के वरिष्ठ प्रदेश कार्यसमीति सदस्य पु.जिलाध्यक्ष रमेश धाड़ीवाल जी के घर पहुचे और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया।

भाई जयदीप ने बताया की आज जो भी मेरा नाम है पहचान है वह श्री रमेश जी धाड़ीवाल के आशीर्वाद से है।



Post a Comment

Previous Post Next Post