Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ शफकत हुसैन दाऊदी की रिपोर्ट मो.न.9893790186

Like every year, this year too Bohra society organization TKM organized TCL 6.

अलीराजपुर । बोहरा समाज की संस्था TKM ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रात्रिकालीन प्लास्टिक बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट फखरी बाग़ में कब्रिस्तान रोड पर आयोजित किया TCL 6 जिसमें 8 टीम शामिल हुई। हर मैच बहुत ही रोमांचक हुआ । इस सीरीज में सभी मैच आईपीएल बेस पर आयोजित किये गए।


TCL 6 3 जनवरी 2021 से प्रारम्भ हुआ और इस खेल का सेमि फाइनल और फाइनल जनाब आमिल साहब की सदारत में दिनांक 06 जनवरी 2021 को हुआ इसमे सेमीफाइनल औऱ फाइनल काफी रोमांचक हुवे।

फाइनल में Owner जूज़र उमराली वाला व कप्तान अब्बास मोटर वाला की उमराली डायनामाइट ने मर्चेन्ट ब्लास्टर्स को शिकस्त देकर छः साल में पहली बार खिताब अपने नाम किया ।हुसैन जापान को अपने दोहरे प्रदर्शन के लिए Man Of The Series के पुरस्कार से नवाजा गया ।जबकि बल्ले से उम्दा प्रदर्शन के लिए हातिम सोंडवा वाला सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज औऱ गेंद से उम्दा प्रदर्शन के लिए मुर्तज़ा मर्चेन्ट चार्ली को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज चुना गया ।बोहरा समाज की संस्था TKM ने इस आयोजन में सहयोग के लिए अंजुमने नजमी जमात कमेटी व सभी बोहरा बंधुओं का आभार माना।



Post a Comment

Previous Post Next Post