Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट

Inauguration of organizing district level football competition.

मेघनगर । शक्ति क्लब मेघनगर वं खेल एवं युवा कल्याण विभाग झाबुआ के संयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय 16 वां जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन का शुभारंभ रविवार को किया गया। यह प्रतियोगिता स्वर्गीय श्रीमती शांता बडोला,स्वर्गीय श्री मनोहर जी कावड़िया,स्वर्गीय श्री विट्ठल प्रसाद जी शर्मा की पुण्य स्मृति में आयोजित किया गया। प्रथम दिन रविवार को पांच मैच खेले गए जिसमें पहला मैच सीनियर उदय क्लब झाबुआ और थांदला के बीच चला गया जिसमें 2-0 का स्कोर रहा। दूसरा मैच रातितलाई झाबुआ और ज्योति क्लब थांदला के बीच खेला गया जिसमें राती तलाई ने एक 1-0 से जीत हासिल की,तीसरा मैच उदय जूनियर झाबुआ और पंचकुई के बीच खेला गया जिसमें 3-0 से उदय क्लब विजय रही! प्रतियोगिता का चौथा मैच ऐजल क्लब झाबुआ और बड़ी धमनी के बीच खेला गया इसमें एंजेल ने 3-0 से जीत लिया। पांचवा मैच राजा क्लब झाबुआ और उन्नाई के बीच खेला गया जिसमें उदय क्लब झाबुआ ने 1-0 से मैच जीता। आयोजन में चंचल जैन, दिलीप प्रजापत राकेश शर्मा, जिम्मी निर्मल,जेवियर, कलसीग भूरिया, प्रिया हटीला खेल युवा कल्याण विभाग समन्वय, स्वप्निल मेडा का सहयोग रहा। प्रतियोगिता के प्रथम दिन आयोजन में शक्ति क्लब मेघनगर के कार्यकर्ताओं का सराहनीय सहयोग रहा।




Post a Comment

Previous Post Next Post