Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट

Formation of district and district level technical cell control form.

झाबुआ । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन ने संचालक पंचायत राज संचनालय भोपाल के निर्देशों के परिपालन में 15 वें वित्त के निर्देश के क्रम में वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 के लिए बीपीडीपी एवं डीपीडीपी प्लान तैयार करने के संबंध में तकनिकी समस्याओं के निराकरण के लिए जिला तथा जनपद स्तरीय तकनिकी सेल/कन्ट्रोल रूप का गठन किया है। जिला एवं जनपद स्तर पर जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी को नोडल अधिकारी तथा प्रबंधक ई-गर्वनेश एवं सीनीयर डाटा मेनेजर जिला पंचायत को सहायक नोडल अधिकारी बनाया है। जनपद पंचायत पेटलावद के लिए कम्प्युटर ऑपरेटर श्री नानुराम जामले, थांदला के लिए श्री मानसिंह डामोर, मेघनगर के लिए श्री रितेश मिश्रा, झाबुआ के लिए श्री विजय राठोर, रामा के लिए श्री पवन मिश्रा तथा जनपद पंचायत राणापुर के लिए श्री करण दिलारे की ड्यूटी लगाई गई है। श्री जैन ने नोडल अधिकारियों तथा सहायक नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बीपीडीपी तथा डीपीडीपी निर्माण में आनेवाली तकनिकी समस्याओं का निराकरण के लिए सुनिश्चित करें।




Post a Comment

Previous Post Next Post