Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट

Dead pigeon found in Teachers Colony of Meghnagar arrived on the spot

मेघनगर । झाबुआ जिले के मेघनगर के टीचर्स कालोनी में एक कबूतर मरा हुआ मिला जिसके बाद कबूतर के मरने की सूचना मिलने पर स्थानीय रहवासियों की भीड़ जमा हो गईं, रहवासियों ने जानकारी देते हुवे बताया कि वर्तमान में पक्षियों में बर्ड फ्लू का खतरा चल रहा है ऐसे में हमारे इलाके में कबुतर का मरा हुवा मिलना भी इसी सदेह को दर्शाता है कि कहि इस कबूतर की मौत इसी वजह से तो नही हुई।


कबूतर के मृत पाए जाने की सुचना के बाद वार्ड प्रतिनिधि लाखन देवाणा भी टीचर्स कालोनी पहुँचे ओर स्थानीय पशु चिकित्सक को फोन पर सूचना दी कबूतर की मौत की सूचना के बाद स्थानीय पशु चिकित्सक डॉक्टर गोड मोके पर पहुँचे ओर कबूतर का निरीक्षण किया डॉक्टर गोड़ ने जानकारी देते हुवे बताया कि फिलहाल कबूतर की मौत का मेघनगर में पहला मामला सामने आया है देखने पर प्रतीत होता है कि कबूतर की मौत इलेक्ट्रिक शॉट की वजह से हुई है।



Post a Comment

Previous Post Next Post