Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News
अग्रि भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट
Congress staged protest over the fragmented statue

मेघनगर । नगर के बुनियादी स्कूल में महात्मा गांधी की प्रतिमा लगी हुई है किन्तु जब खंडित प्रतिमा की खबर कांग्रेसियों को लगी तो वह बुनियादी स्कूल पहुच गए और अपना विरोध प्रकट किया और धरने पर बैठ गए , राष्ट्र पिता की प्रतिमा की दुर्दशा को देखते हुवे उन्होंने नाराजगी व्यक्त साथ ही स्थानीय प्रशासन को फोन पर इस बात की सूचना दी , सबसे बड़ा सवाल यह है की बुनियादी स्कूल पर गाँधी जी की खण्डित प्रतिमा को लेकर वहाँ के अध्यापको ने सुध क्यो नही ली क्यो अपने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत नही करवाया गया अगर स्कूल प्रभारी द्वारा अपने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करवाया गया तो वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इस ओर ध्यान क्यो नही दिया गया ।


महिला कांग्रेस अध्यक्ष साहिदा भाबर युथ कांग्रेस आईटी सेल शाहरुख खान एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष रोशन बारिया युवक कांग्रेस विधान सभा उपाध्यक्ष अरुण ओहरी पार्षद जोगी वसुनिया, कलसिंह भूरिया, वरिष्ठ नेता कांग्रेस युसुफ नान्हें खा, अमित ललवानी, संगीता कटारा ,अन सिंह , बद्दू, आदि कांग्रेसी नेता धरने पर बैठ नई गांधीजी की नई प्रतिमा की स्थापना करवाने की मांग की सूचना मिलने के बाद नगर परिषद सीएमओ विकास डाबर मोके पर पहुँचे ओर उन्होंने कहा कि सम्बंधित स्कूल के प्राचार्य से इस सम्बंध में चर्चा की जाएगी साथ ही एसडीएम महोदय से जैसे दिशा निर्देश प्राप्त होते है वैसे ही जल्द ही इस का निराकरण किया। जाएगा उसके बाद कांग्रेसियों ने अपना धरना खत्म कर दिया । ओके जानकारी युथ कांग्रेस आईटी सेल शाहरुख खान द्वारा दी गई।


Post a Comment

Previous Post Next Post