Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट

Awarded by the Superintendent of Police to the adventurers.

झाबुआ । गत दिनों दिनांक 27.12.2020 की रात करीब 9:30 बजे अज्ञात 03 बदमाशो द्वारा फरियादी ईतेश का सैमसंग कम्पनी का मोबाइल छीनकर भागने पर मुकेश, युवराज,अश्विनी,राकेश एवं ईतेश द्वारा साहस पूर्वक आरोपियों का पिछा कर आरोपियों को पकड़ा। आरोपियों से सेमसंग कंम्पनी का मोबाईल एवं उनकी मोटर साईकिल जप्त की गई। इस तरह नौगांवा में हुई लूट की घटना में मुकेश,युवराज,अश्विनी, राकेश एवं ईतेश द्वारा साहसीक कार्य करते हुए बड़ी ही सूझबूझ से आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की।     


पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री आशुतोष गुप्ता द्वारा थादंला के आम जनमानस मुकेश,युवराज, अश्विनी, राकेश एवं ईतेश द्वारा साहसिक कार्य करने पर आज दिनांक 30.12.2020 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय झाबुआ में बुलाकर उन्हे प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि आपराधिक तत्वों को पकड़ने की जितनी जिम्मेदारी पुलिस की है उतनी ही जिम्मेदारी आम जनता की भी है। आम जनता के सामने यदि कोई आपराधिक घटना घटित होती है तो उन्हें साहस पूर्वक कार्य करते हुए सामने आकर इन अपराधों को रोकना चाहिए।



Post a Comment

Previous Post Next Post