Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अली असगर भाई कल्याणपुरा वाला की रिपोर्ट

Program by the Rural Health, Sanitation and Nutrition Committee under Beti Bachao Beti Padhao Scheme.

कल्याणपुरा । मंगलवार को ग्राम पंचायत कल्याणपुरा भवन में महिला बाल विकास विभाग झाबुआ द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत ग्रामीण स्वास्थ्य ,स्वच्छता एवं पोषण समिती द्वारा स्कूल प्रबंधन समिति का उन्मुखीकरण कार्यक्रम 2020 द्वारा पंचायत भवन में रखा गया, कार्यक्रम में ग्राम पंचायत कल्याणपुरा के स्वछताग्रही प्रकाश चौहान ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था। उन्होंने “स्वच्छ भारत” का सपना देखा था जिसके लिए वह चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें। महात्‍मा गांधी के स्‍वच्‍छ भारत के स्‍वप्‍न को पूरा करने के लिए, देश के यशशवी प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी जी ने 2 अक्‍टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान शुरुआत कि और *एक नारा दिया एक कदम स्वछता की ओर * इसके सफल कार्यान्वयन हेतु भारत के सभी नागरिकों से इस अभियान से जुड़ने की अपील की।


इस अभियान का उद्देश्य अगले पांच वर्ष में स्वच्छ भारत का लक्ष्य प्राप्त करना है ताकि बापू की 150वीं जयंती को इस लक्ष्य की प्राप्ति के रूप में मनाया जा सके। स्वच्छ भारत अभियान सफाई करने की दिशा में प्रतिवर्ष 100 घंटे के श्रमदान के लिए लोगों को प्रेरित करता है स्वछ भारत का मुख्य उदेश्य शहर से लेकर ग्रामीण कलस्टर पंचायतो को स्वछ बनाना है , कार्यक्रम में उपस्थित  स्वयं सहायता समूह की महिलाओं और किशोरियों को स्वछताग्रही प्रकाश चौहान ने स्वछता की शपथ दिलाई ओर स्वछता के प्रति खुद जागरूक होना ओरो को भी स्वछता बनाये रखने के लिए प्रेरित करने को कहा । कार्यक्रम में श्री मति लक्ष्मी तिवारी पर्यवेक्षक महिला बाल विकास विभाग झाबुआ, स्वछताग्रही प्रकाश चौहान, ग्राम पंचायत बिसोली से स्वछताग्रही मुकेश भी उपस्थित रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post