अग्रि भारत समाचार से अली असगर भाई कल्याणपुरा वाला की रिपोर्ट
कल्याणपुरा । मंगलवार को ढेबर रोड पर 25 लाख की लागत से बने सामुदायिक भवन का लोकार्पण विधायक कांतिलाल भूरिया द्वारा किया गया इस इस दौरान उन्होंने कहा की आपके गांव और समाज के लिए जो भी कार्य हो आप हमे आधी रात को बताए हम हमेशा आपकी सेवा में तय्यार है,जि हा कल्यानपुरा में बने नवीन भवन के लोकार्पण को लेकर सत्तापक्ष से जुड़े लोगों ने भारी विरोध किया फिर भी कांतिलाल भूरिया ने उन्हें आश्वत किया है कि यह भवन आज से आपका है आपको अबसे कोई परेशानी नही आएगी इस भवन का हैंडओवर पांचाल समाज को किया गया,इस दौरान समाज के लोगो ने लाइट कि समस्या बताए जिस पर विधायक भूरिया ने तुरंत एक नवीन डीपी स्वीकृत करने की घोषणा की जिसका समाजजनों ने स्वागत किया
इस दौरान जनपद अध्यक्ष शंकर भूरिया, सरपंच शंकर हटिला,आशीष भूरिया, रविन्द्र, काना गुंडिया, ठाकुर साहब, सुरेंद्र गरवाल, उमेश चौहान, सुनील भूरिया, विजय भाबोर, पप्पू गरवाल, राजेश चौहान, प्रवीण पांचाल, विक्रम बुंदेला सहित समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे,कार्यक्रम का संचालन रविन्द्र राठौर ने किया आभार राकेश पांचाल ने माना।
Post a Comment