अग्रि भारत समाचार से रशीदा पीठावाला की रिपोर्ट
इंदौर । वक्फ की संपत्ति पर बरसो से कब्ज़ा कर बैठे लोगी के चेहरे सामने आएंगे । अपनी जागीर समझ कर किसी ने कब्जा किया या फिर किसी ने बिना अनुमति कोड़ियों के दाम वक्फ के बेशकीमती ज़मीनो को नीलाम किया लीज के जरिये । केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय के के आदेश पर प्रदेश सरकार 6 सदस्यों की तकनीकी टीम को इंदौर भेजा तथा हर तीसरे दिन जो कार्य किया गया है उसका लेखा-जोखा कलेक्टर को दिया जाएगा । जांच में एसडीएम तथा जिला वक्फ बोर्ड अध्यक्ष भी आधिकारिक रूप से शामिल रहेंगे समस्या का निराकरण तहसीलदार एसडीएम जिला वक्फ बोर्ड नगर अध्यक्ष की समीक्षा से होगा। भोपाल ग्वालियर यह कार्य पूर्ण हो चुका है शुरुआती चरण में सांवेर से शुरू किया गया है पश्चात इंदौर तथा आसपास के सभी गांव में जीपीएस के माध्यम से संपत्ति को दर्शाया जाएगा । इंदौर जिले में आई टीम प्रमुख सदस्य दिनेश तिवारी, विजय तिवारी ,अमन चौबे अर्पित तिवारी ,विनय पांडे अजय सिंह राजपूत शामिल है । जिला वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शकील राज इंदौर संभाग ने बताया उसकी सारी जानकारी उंट इंटरनेट पर उपलब्ध कराई जाएगी तथा कमेटी ऊपर भी नजर रखी जाएगी जहां कमेटी नहीं है वहां पुनर्गठन किया जाएगा तथा तथा हिसाब किताब मैं गढ़ बढ़िया करने वालों को भी उजागर किया जाएगा।
Post a Comment