Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अली असगर बोहरा मो.न.8962728652

Assistance of Rs. 50.53 lakhs distributed in 22 cases under Prime Minister Employment Generation Program.

झाबुआ । भारत शासन द्वारा रोजगार सृजन के लिए क्रियान्वित की जा रही प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत जिले में इस वित्तीय वर्ष में 125 हितग्राहियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य है। जिसके विरूद्ध 9 करोड़ 40 लाख 66 हजार रूपये की राशि के 444 हितग्राहियों के प्रकरण विभिन्न बैंकों में ऑनलाईन प्रस्तुत किए गए हैं। जिनमें 74 हितग्राहियों के प्रकरणों मे 1 करोड़ 65 लाख 29 हजार रूपये की राशि बैंक शाखाओं द्वारा स्वीकृत किए गए हैं। जिनमें से 31 हितग्राहियों के प्रकरणों में 66 लाख 7 हजार रूपये की मार्जिनमनी सहायता की मांग की गई है। शासन द्वारा नवम्बर अंत तक 22 हितग्राहियों के प्रकरणों में 50 लाख 53 हजार रूपये की सहायता राशि वितरित की जा चुकी है। 

महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री विरेन्द्र सिंह इस्क्या ने जानकारी देते हुए बताया की प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत जिले मे तीन विभागों द्वारा योजना संचालित की जाती है। जिसमें जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड तथा खादी ग्रामोद्योग आयोग भोपाल को लक्ष्य दिए जाते हैं। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र झाबुआ को 50 हितग्राहियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसके विरूद्ध 4 करोड़ 94 लाख 76 हजार रूपये के 248 हितग्राहियों के प्रकरण विभिन्न बैंकों में प्रस्तुत किए गए हैं। जिसमें से 68 लाख 79 हजार रूपये के 40 हितग्राहियों के प्रकरण स्वीकृत किए गए हैं। 18 हितग्राहियों के प्रकरणों में बैंक शाखाओं द्वारा 28 लाख 34 हजार रूपये की मार्जिनमनी सहायता की मांग की गई है। 14 हितग्राहियों के प्रकरणों में 22 लाख 84 हजार रूपये की मार्जिन मनी सहायता प्रदान की गई है। 


खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड भोपाल द्वारा इस योजना के तहत जारी वित्तीय वर्ष में 38 हितग्राहियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य है। जिसके विरूद्ध 3 करोड़ 8 लाख 74 हजार रूपयें की राशि के 135 हितग्राहियों के प्रकरण बैंकों को प्रस्तुत किए गए हैं। जिनमे से 72 लाख 83 हजार रूपये के 26 हितग्राहियों के प्रकरणों में  बैंकों द्वारा स्वीकृति दी गई है। बैंकों द्वारा 12 प्रकरणों में 36 लाख 99 हजार की मार्जिनमनी सहायता की मांग की गई है। शासन द्वारा 7 हितग्राहियों के प्रकरणों में 26 लाख 45 हजार रूपये की सहायता राशि वितरित की जा चुकी है। 


इस योजना के अंतर्गत खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग भोपाल ने जारी वित्तीय वर्ष में 37 हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लक्ष्य के विरूद्ध 1 करोड़ 37 लाख 16 हजार रूपये के 61 हितग्राहियों के प्रकरण बैंकों में प्रस्तुत किए हैं। जिनमें से बैंकों द्वारा 8 हितग्राहियों के प्रकरणों में 23 लाख 67 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई है और 1 हितग्राही के प्रकरण में 74 हजार रूपये की मार्जिनमनी सहायता का वितरण किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post