अग्रि भारत समाचार से एड. ललित बंधवार की रिपोर्ट
रानापुर । जिला प्रशासन की पहल पर जिले में चलाये जा रहे मिशन चिरंजीवी के अंतर्गत आयुष्मान भारत (प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना) अंतर्गत प्रत्येक ग्राम में कॉमन सर्विस सेंटरो के माध्यम से समस्त पात्र हितग्राहियो के आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे है । आज कार्यक्रम के सुपरविजन हेतु मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जेपीएस ठाकुर, महिला बाल विकास अधिकारी श्री अजय चौहान एवम एनएचएम जिला कार्यक्रम प्रबधक आर आर खन्ना, बीएमओ डॉ जीएस चौहान के द्वारा सयुंक्त भ्रमण ग्राम वागलावाट, खड़कुई में किया गया । डॉ जीएस चौहान ने बताया की पात्र हितग्राहियों के परिवार को 5 लाख का स्वास्थ्य लाभ 1 वर्ष में मिलता है।
Post a Comment