Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार खंडवा से डिस्ट्रिक्ट ब्यूरो चीफ फरीद मंसूरी के साथ शेख आसिफ रिपोर्ट

Voter awareness campaign for urban body elections.

खंडवा । नगरीय निकाय चुनाव हेतु मतदाता जागरूकता अभियान सेंस के अंतर्गत खंडवा नगरीय क्षेत्र के विद्यार्थियों के निबंध, चित्रकला, स्लोगन मेहंदी, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिला शिक्षा अधिकारी संजीव भालेराव ने बताया की आयुक्त नगर निगम खंडवा के मार्गदर्शन में आयोजित प्रतियोगिता का समन्वय उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य आर. के. सेन ने किया ।प्रतियोगिता संदीप जोशी और पी डी डोंगरे के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। आयोजित प्रतियोगिता के परिणाम निम्नानुसार है


स्लोगन प्रतियोगिता

प्रथम- कात्यायनी सिंह बैंस पब्लिक स्कूल

द्वितीय- पीयूष प्रजापति श्री राय चंद नागड़ा उत्कृष्ट विद्यालय खण्डवा

तृतीय- सागर मोहे बैंस पब्लिक स्कूल

निबन्ध प्रतियोगिता

प्रथम- अल्फिया शेख उत्कृष्ट विद्यालय

द्वितीय-निकुंज वाकोडे

बैंस पब्लिक

तृतीय- मोहम्मद यूसुफ उत्कृष्ट विद्यालय

चित्रकला प्रतियोगिता

प्रथम- हर्षिता राठौर

केंद्रीय विद्यालय

द्वितीय-कृष्णा धावने मोतीलाल नेहरू स्कूल

तृतीय- अल्फिया मंसूरी उत्कृष्ट विद्यालय

मेंहदी प्रतियोगिता

प्रथम- अल्फिया उत्कृष्ट विद्यालय

द्वितीय-सिमरन मुन्नवर एम एल बी

तृतीय-शकीना साबिर एम एल बी

रंगोली प्रतियोगिता

प्रथम-आँचल पटेल बैंस पब्लिक

द्वितीय- मोनल जैन सेंट जोसफ 

तृतीय- रितिका मालाकार उत्कृष्ट विद्यालय इन सभी संस्थाओं को पुरस्कृत भी किया गया ।


Post a Comment

Previous Post Next Post