Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा मो.न.8962728652

Collector Rohit Singh approved the list of 591 beneficiaries of the housing scheme, beneficiaries were waiting for the amount under the Pradhan Mantri Awas Yojana for the last 1 year.

झाबुआ । प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत शहरी क्षेत्र के पात्र हितग्राही जिन्हें केंद्र सरकार राज्य सरकार द्वारा ढाई लाख का अनुदान मकान बनाने के लिए दिया जाता है झाबुआ नगरी य क्षेत्र के 1372 आवास हीनो के प्रकरण स्वीकृत किए जा कर नगर पालिका परिषद द्वारा सम्बन्धित हितग्राहियों के खातों में राशि प्रदाय कर दी गई थी जिनमें नगर पालिका झाबुआ क्षेत्र के   185 हितग्राहियों व नगर पंचायत मेघनगर के 406 हितग्राहियों की  डीपीआर का अनुमोदन कलेक्टर कार्यालय में विगत 1 वर्षों से लंबित था हितग्राही राशि के लिए भटक रहे थे तत्कालीन कलेक्टर प्रबल सिपाहा से कई बार हितग्राही भी गुहार लगा चुके थे ऐसी परिस्थिति में मुख्य नगरपालिका अधिकारी एलएस डोडिया नगर पालिका अध्यक्ष मनु डोडियार द्वारा कलेक्टर रोहित सिंह से हितग्राहियों की समस्याओं से अवगत कराया गया कलेक्टर रोहित सिंह ने तत्काल झाबुआ नगर पालिका क्षेत्र के 185 हितग्राहियों एवं नगर पंचायत मेघनगर के आवास हितग्राहियों की 406 की सूची अनुमोदित कर राशि स्वीकृत की जिससे हितग्राहियों कि समस्या का समाधान हुआ शीघ्र ही संबंधित हितग्राहियों के खातों में राशि प्रदा य की जाएगी




Post a Comment

Previous Post Next Post