Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट

Tribute to former Prime Minister  And world leader Atal ji

थांदला । ग्राम पंचायत चेनपूरी सेमलिया पंचायत भवन पर भारत सरकार के प्रधानमंत्री माननीय मोदी जी के किसान संवाद लाइव कार्यक्रम के पहले ग्राम पंचायत भवन पर सरपंच मुन्ना मेडा उपसरपंच खुमान वसुनिया कार्यक्रम के विशेष अथिति भारतीय गौ रक्षा वाहिनी जिला अध्यक्ष राजू धानक पूर्व सोसायटी अध्यक्ष कन्ना वसुनिया पंचायत सचिव सुमानसिंह मुनिया राजू दिनेश मैडा पी सी ओ खुमान सिंह भूरिया सेतन तूफान हुका सवनसीह टहिया मुकेश लुलिया केलास आदि समाज जनौ ने अटल जी के फोटो पर पुष्प माल्यार्पण कर नमन करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित नमन किया इस अवसर पर सरपंच मुन्ना मैडा अटल जी के जीवन प्रकाश डाला गोरक्षा जिलाध्यक्ष जिला अध्यक्ष राजू धानक में भी संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन सचिव खुमान सिंह मुनिया ने किया आभार दिनेश मैडा ने माना कार्यक्रम के पश्चात माननीय प्रधानमंत्री का टीवी पर लाइव कार्यक्रम देखकर संपन्न हुआ।




Post a Comment

Previous Post Next Post