Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ शफ़क़त दाऊदी की रिपोर्ट मो.न.9893790186

The District and Youth Congress paid tribute to the farmers and burnt the candle

आलीराजपुर । जिला कांग्रेस कमेटी एवं युवक कांगे्रस द्धारा गुरुवार रात्री को स्थानिय बस स्टैंण्ड स्थित पुर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी स्मारक पर कैण्डल जलाकर देश की बॉर्डर पर कपकपाती ठंड में किसानों द्वारा अपने हक एवं अधिकारों के लिए किए गए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन में जान गंवाने वाले शहिद किसानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान कांग्रेसियो द्धारा शहीदों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजली सभा को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर ने शहीद किसानो को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि इतिहास में शहीद किसानों का नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज किया जाएंगा। आज देश का किसान अपनी हक के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ रहा है, यह किसानों की मान-सम्मान की लड़ाई है।


 श्री राठौर ने कहा कि केंद्र की सरकार किसान विरोधी सरकार है, सरकार को जल्द ही तीनों कृषि कानूनों को वापस ले लेना चाहिए। शहिद हुवे किसान की कुर्बानिया बेकार नही जाएंगी, समय आने पर कांग्रेस किसानो के लिए सडको पर उतरकर चरंणबद्ध आंदोलन करेंगी। श्रद्धांजलि सभा मे मप्र कांग्रेस सचिव जहिर मुगल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरेसह सारडा, जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी रफीक कुरैशी, युवा नेता पुष्पराज पटेल, तरुण मण्डलोई, सोनू वर्मा, जितेन्द्र देवड़ा, अजहर चंदेरी, प्रदीप रावत, धनसिंह, सलमान मकरानी, भोलू मण्डलोई, लालचंद भाई, धीरेंद्र चोहान, जानू तोमर, रितिक माली, राजेश रावत बबलू, राहुल चोहान, उत्तम राठौर सहित बडी संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थित थे।



Post a Comment

Previous Post Next Post