Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से जुजर अली बोहरा की रिपोर्ट

The power supply will be closed from 09 am to 04 pm.

मेघनगर । बिजली विभाग द्वारा  दी गई जानकारी के अनुसार सम्माननिय उपभोक्ताओ को सूचित किया जाता है की मेघनगर वितरण केंद्र पर 3.15 MVA PTR से क्षमता वृद्धि कर 5.00 MVA PTR किया जाना जिस कारण मेघनगर ग्रिड से निकालने वाले 11 के वी फीडर दिनांक 10-12-2020 को प्रातः 09 बजे से शाम 04 बजे तक विधयुत प्रदाय बंद रहेगा।


प्रभावित होने वाले क्षेत्र :- 

मेघनगर टाउन, रंभापुर, अग्राल, अन्तरवालिया एवं इंडस्ट्रियल क्षेत्र । कार्य अनुसार समय घटाया और बढ़ाया भी जा सकता है असुविधा के लिए खेद है उक्त जानकारी कनिष्ठ यंत्री मेघनगर वितरण केंद्र द्वारा दी गई है ।




Post a Comment

Previous Post Next Post