Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट

The last date for admission in Navodaya was extended.

थांदला । विद्यालय के प्राचार्य नन्हेलाल झरिया के निर्देश पर प्रवेश परीक्षा प्रभारी संतोष चौरसिया पीजीटी रसायन विज्ञान ने बताया कि चयन परीक्षा हेतु आनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर से बढ़ा कर अब कक्षा 6 ठी आवेदन की अंतिम तिथि 29 दिसंबर 2020 और क्लास 9 वी की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2020 कर दी गई है। जवाहर नवोदय विद्यालय थांदला के अर्न्तगत मेघनगर, पेटलावद तथा थांदला तीनों विकासखण्डों में आने वाले समस्त शासकीय एवं अशासकीय प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं आनलाईन आवेदन कर सकते हैं।

 

पेटलावद, मेघनगर, थांदला ब्लॉक के अन्तर्गत समस्त विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा पांचवीं और आठवीं के विद्यार्थियों द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय थांदला में प्रवेश हेतु परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु आनलाईन कर सकते है।

कक्षा 6ठी नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 10 अप्रैल 2021 को तथा 9वी की परीक्षा 13 फ़रवरी 2021 को जवाहर नवोदय विद्यालय थांदला के अंतर्गत आने वाले विकासखंडो थांदला, मेघनगर एवं पेटलावद के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। उक्त चयन परीक्षा में तीनों विकासखण्डों के कक्षा 5 वीं और 8वी में सत्र 2020-21 में मान्यता प्राप्त संस्था में अध्ययनरत समस्त विद्यार्थी भाग ले सकते हैं जिनकी जन्म दिनांक 01.05.2008 से 30.04.2012 के मध्य हो।



Post a Comment

Previous Post Next Post