Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट

In the National Human Rights and Women and Child Development Commission health services, 6 months old Sabina's mutilated lips got right due to the benefits of government schemes.

थांदला । राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग स्वास्थ्य सेवाओं में अग्रणी होकर जन सेवा के कार्य कर रही है। जानकारी देते हुए मध्यप्रदेश के कार्यवाहक अध्यक्ष पवन नाहर ने बताया कि आयोग के सदस्य राष्ट्रीय नेतृत्व की मंशानुरूप जन सेवा के कार्य करते हुए शासन की योजनाओं का प्रचार प्रसार कर रहे है, जिसके परिणाम स्वरूप शहरों से लगाकर ग्रामीण अंचल तक जरूरतमंद लोगों तक शासन की प्रभावी योजनाओं का लाभ मिलने लगा है। इन सब कार्यों में आयोग के सदस्य हितग्राही व प्रशासन के मध्य सेतु कि तरह कार्य करते हुए जनता को लाभान्वित करते आ रहे है। इसका ताजा उदाहरण थांदला के निकट ग्राम गणेशपुरा में देखने को मिला।


विकासखंड थांदला के अंतर्गत आने वाले ग्राम गणेशपुरा के निवासी दिलीप डामोर की महज 6 माह की नन्ही बेटी सबीना के होंठ कटे - फटे थे व जिसके ईलाज में लाखों का खर्च आने से वे उसका ईलाज नही करवा पा रहे थे ऐसे में आयोग की मदद से थांदला स्वास्थ्य विभाग के आरबीएसके दल ने उसकी स्क्रीनिंग कर शासन द्वारा चिन्हित भोपाल के शासकीय अस्पताल में  सबीना का निःशुल्क ऑपरेशन करवाया। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपालसिंह ठाकुर, बीईई श्रीमती निशा सोलंकी ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन कटे - फटे होंठ एवं आग से झुलसी हुई त्वचा से ग्रसित बच्चों बड़ो के निःशुल्क ऑपरेशन करवाने के लिए प्रतिबद्ध है, ऐसे में समाजसेवी संगठन अथवा सीधे तौर पर यदि कोई आता है तो उसे लाभान्वित किया जाएगा।सबीना के सफल ऑपरेशन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जयपाल सिंह ठाकुर, जिला आरबीएसके समन्वयक अधिकारी सुभाष बंजारें, विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अनिल राठौर, आरबीएसके चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शैलेश बारिया, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ कमलेश परस्ते, बीईई श्रीमती निशा सौलंकी, फार्मेसिस्ट माखन सिंह परिहार काकनवानी एमओ डॉ शोभान बबेरिया, एएनएम प्रेमलता डामोर, बीसीएम कालूसिंह परमार की मुख्य भूमिका रही। इस दौरान राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग ने स्वास्थ्य विभाग के कार्य की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया है वही इस संदर्भ में जिलें में अन्य कटे-फटे होठ या आग से झुलसी हुई त्वचा से ग्रसित बच्चों के निःशुल्क ऑपरेशन उपचार आदि के लिए उनके परिजन आयोग के सदस्यों से 9827827333 पर अथवा आरबीएसके चिकित्सा अधिकारी डॉ शैलेश बारिया के मोबाइल नंबर 9406635729 से संपर्क कर सकते हैं।



Post a Comment

Previous Post Next Post