अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट
झाबुआ । बुधवार को दोपहर 12ः15 बजे से झाबुआ जिला कांग्रेस द्वारा त्रिस्तरीया पंचायत चुनाव को लेकर जिला कांग्रेस पं्रागण में खचाखच भरे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पदाधिकारीयों तथा महिला कांग्रेस युवक कांग्रेस, युवक कांग्रेस सेवादल, एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारीयों सहित ग्रामीण क्षेत्र से आए पंच, सरपंच जिला एवं जनपद के प्रतिनिधियों के साथ महिलाओं की उपस्थिती में कांग्रेस की बैठक संम्पन्न हुई करीब तीन घण्टे से अधिक चली बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में झाबुआ विधायक एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने उद्बोधन देते हुए कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कांग्रेस की रीढ़ की हडड्ी है, और इसी से झाबुआ जिल में कांग्रेस की पहचान प्रदेश एवं देश में बनी हुई हैं, हमें आपसी मदभेद दूर कर एकमत से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों को जित दर्ज करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना है। आपने कहा कि भाजपा जोड़-तोड़ एवं भ्रष्टाचार तथा भय व भ्रम के बूलावे में रखकर कांग्रेस के इस गढ़ को क्षत -विक्षत करने के लिए फुटडालो और राज करो की नीति अपनाएगी । आज लोकतंत्र भी खतरे में पड़ा हुआ हैं, संविधान की मर्यादाओं को उल्लंघन कर प्रदेश में विधानसभा सत्र भी अपने नीहित स्वार्थों की पूर्ति के लिए सीमाओं में बांध लिया गया है।
झाबुआ जिले के साथ रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र में विकास कार्य लगभग ठप पड़े हैं, बेरोजगारी के साथ गरीब एवं मजदूर वर्ग के सामने अपने परिवार के भरण-पोषण की समस्याएं मुंह बाएं खड़ी हैं। सार्वजनिक वितरण प्राणाली प्रायः ठप सी हो गई है, इन केन्द्रों पर मिलने वाले अन्नाथ पर खाद्यान माफियाओं ने अपना साम्राज्य स्थापित कर लिया है, जिला एवं पुलिस प्रशासन भाजपा के इशारे पर कटठपूतली बनकर रह गए हैं। वहीं खाद्यान सामग्री तेल, तथा डिजल, पेट्रोल एवं गैस की मूल्यवृद्धि से आमजन प्रभावित हो गया है। अब तो शिक्षा के क्षेत्र में भाजपा सरकार 5760 ग्रामीण क्षे़त्रों की प्राथमिक शालाओं को शिक्षकों की कमी को देखते हुए बंद करने जा रही है, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों का भविष्य अंधकार में होने जा रहा है। अपने संसदीय क्षेत्र के बेहाल पर विधायक भूरिया ने आगे कहा कि मेरे कार्यकाल में इस संसदीय क्षेत्र मंे विकास कार्याें का एक लम्बा इतिहास है। इसी कारण कांग्रेस को सत्त रूप से समर्थन मिलता आया है। पंन्द्रह माह की अल्प समय में कांग्रेस ने कमलनाथ जी नेतृत्व में गरीबों व किसानों की भलाई के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित की किंन्तु शिवराज सरकार ने इन योजनाओं को ठण्डे बस्ते में डालकर गरीबों एवं किसानों के हक छिन लिये, और इन्हीं हकों की लड़ाई के लिए अब हमें आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में एकजूट होकर भाजपा को मूंहतोड़ जवाब देना है।
इसके पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने जिला कांग्रेस की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि हम पार्टीहित एवं अनुशासन में रहकर भाजपा की चुनौतियों का सामना कर अपने उम्मदवारों को विजयश्री दिलाने में भरसक प्रयास करेंगे। जिले में विपरीत परिस्थितियों में कांग्रेस विधायकों को ही नहीं वरन निचले क्षेत्र में भी हमें एकजूटता से विजयश्री मिली है। जिला एवं जनपद पंचायतों के साथ जिला की पंचायतों में भी हमारा बहूमत बरकरार रहा और आगे भी हमें इसी लक्ष्य के साथ चुनाव में काम करना है। जिला कांग्रेस, जिले के विधायकों के साथ मिलजुलकर पंचायत चुनाव की रूप रेखा तय करेंगे। जो पार्टी के लिए सर्वमान्य रहेगा। जोबट विधायक सुश्री कलावती भूरिया ने भाजपा सरकार को आढे हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा के राज में जंगल राज कायम हो गया है, भाजपा के नेता बंदरबाट में लगे हुए हैं, कांग्रेस के ईम्मानदार लोगों पर झूठे केस बनाकर उन्हें प्रताडित किया जा रहा है, कांग्रेस पार्टी चूप बैठने वाली नहीं है। अगर आप लोगों ने जनता की जरूरतों को पूरा नहीं किया तो कांग्रेस मजबूर होकर सांसद एवं जिला प्रशासन का घेराव करेगी। भाजपा ने हमेशा जनता को गुमराह किया है तथा पैसों का लालच देकर हमारे विधायमों को खरीदकर कांग्रेस की सरकार गिराई है। आगामी चुनाव में भाजपा की लोकतंत्र विरोधी गतिविधियों को लेकर उन्हें सबक सिखाएगी । विधायक सर्वश्री वीरसिंह भूरिया, बालसिंह मेड़ा व पूर्व विधायक जेवियर मेड़ा ने भी बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि त्रिस्तीरय पंचायत चुनाव में जीत के उम्मदवारों को अंतिम रूप दिये जाने के लिए अपने महत्वपूर्ण विचार व्यक्त किये, वहीं इनके द्वारा आरोप लगाया गया कि भाजपा घटिया स्तर पर उत्तर गई है, खाद्यन आवंटन तथा विकास कार्यों व जनहितैशी योजनाएं लगभग ठप सी हो गई है। भ्रष्टाचार जिले में चरम सीमा पर पहुंच गया है, स्वास्थ शिक्षा, कृषि एवं सहकारीता जैसे क्षेत्र बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं, ऐसे में हमें पंचायत क्षेत्र तक जागरूक होने की आवश्यकता है। मेघनगर के कांग्रेस समर्पित नेता सुरेशचन्द्र जैन (पप्पू सेट) के विरूद्ध भी झूठे प्रकरण बनाकर जो कृत्य किया है, उसकी निंदा करते हुए इन नेताओं ने एकमत से चेतावनी देते हुए कहा कि झूठे प्रकरण दर्ज कर कांग्रेस के अगर छोटे से छोटे नेता को प्रताड़ित किया गया तो जिले भर में इसका मुंह तोड़ जवाब दिया जायेगा।
युवक कांग्रेस जुझारू नेता डाॅ. विक्रांत भूरिया ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को कांग्रेस के अस्तित्व के साथ जोडते हुए कहा कि हमें अपने संगठानात्मक एकता का परिचय देते हुए चुनाव में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों को ही विजयश्री दिलाने का संकल्प साकार करना है। आपने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस के छः विधायक शक्तिपीठ का केन्द्र बने हुए हैं ऐसे में अगर कांग्रेस के साधारण कार्यकर्ताओं को प्रताडित करने का दूष साहस किया गया तो उसका मुंह तोड जवाब दिया जायेगा तथा युवा शक्ति अपने अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति जागरूक होकर कार्य करने की अपील की। जिले में स्वाभिमान व सुरक्षा तथा विकास कार्यों के प्रति हमेशा संवेदनशील रहा हूं और आज भी हूं
इस अवसर पर ब्लाॅक कांग्रस अध्यक्षगण यामिन शेख, अग्नि नारायण सिंह, कैलाश डामोर, गेन्दाल डामोर, कान्हा गुण्डिया, फतेहसिंह भाबर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता हनुमंतसिंह डाबड़ी, जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष रूपसिंह डामोर, जिला पंचायत अध्यक्ष शांति डामोर, सेवादल अध्यक्ष रायसिंह गेहलोत, नव नियुक्त युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय भाबोर, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष विनय भाबोर, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कलावती मेड़ा आदि ने भी बैठक में अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष हेमचन्द डामोर ने किया एवं आभार जिला कांग्रेस पदाधिकारी आशिष भूरिया ने माना । कार्यक्रम के अंत में नाहरपुरा ख्वासा के पूर्व सरपंच नारायणसिंह कटारा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोगों ने भाजपा से विमुख होकर कांग्रेस की सदस्याता ग्रहण की। कांतिलाल भूरिया एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता सहित कांग्रेस पदाधिकारीयों ने इन्हें कांग्रेस का दूपटट्ा पहनाकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करवाई । इस अवसर पर जिला कांग्रेस कोषाध्यक्ष प्रकाश रांका, जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष नन्दलाल मेण, कांग्रेस नेता मानसिंह मेड़ा, संभागिय प्रवक्ता साबिर फिटवेल, जिला कांग्रेस प्रवक्ता आचार्य नामदेव एवं हर्ष भटट्, शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव सक्सेना, कांग्रेस पदाधिकारी बंटू अग्निहोत्र, शंकरसिंह भूरिया, अलिमुद्धिन सयद, सलेल पठान, राजेश डामोर, केमता डामोर, महिला नेत्री श्रीमती गंगा मोहनिया, श्रीमती वीणा कुंवर, शायरा बानो, शायदा भाबर, शारदा भाबर, कलावती गेहलोद, काली बाई मेड़ा , सन्ता तेरसिंह सहित जिला कांग्रेस ब्लाॅक कांग्रेस, शहर कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवादल, युवक कांग्रेस, एनएसयुआई , विभिन्न मोर्चा संगठन के पदाधिकारी एवं सेक्टर प्रभारी विशेष रूप से उपस्थित थे।
Post a Comment