Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा मो.न.8962728652

Collector Shri Rohit Singh visits various villages.

झाबुआ । कलेक्टर श्री रोहित सिंह द्वारा मंगलवार को राणापुर तहसील के विभिन्न ग्रामों का सघन भ्रमण किया। श्री सिंह ने राणापुर स्थित उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुचे और मॉ सरस्वती का पूजन किया। श्री सिंह ने उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तथा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर मे आयोजित छात्र-छा़त्राओं के कराटे का प्रशिक्षण का अवलोकन किया और प्रशिक्षण मे आवश्यक सुधार करने के निर्देश दिए। श्री सिंह ने प्रशिक्षकों तथा अध्यापको को निर्देश दिए हैं कि वे छात्र-छात्राओं को प्रदेश तथा राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर झाबुआ जिले को कराटे के मामले मे अग्रणी स्थान पर लाने के लिए विशेष प्रयास करें। श्री सिंह ने कहा कि कराटे का खेल से आत्मरक्षा करने मे मदद मिलती है और अनुशासन भी बढता है। श्री सिंह ने इन स्कूलो के बच्चों को कराटे में उत्साह पूर्वक भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। बच्चों को आने वाली परीक्षाओं मे भाग लेकर उचे पदों पर जाने के लिए आवहान किया। 

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का अवलोकन कलेक्टर श्री सिंह ने राणापुर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का अवलोकन किया। इस दौरान फीवर क्लीनिक, पंजीयन कक्ष, ओपीडी कक्ष, एक्सरे कक्ष, परामर्श केन्द्र, ई-शीत श्रृंखला कक्ष, लेबोरेट्री कक्ष, प्रसूति वार्ड, महिला वार्ड, जनरल वार्ड का अवलोकन किया और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे नए पंलगों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। श्री सिंह ने अवलोकन के दौरान मरीजो से रूबरू चर्चा की और उन्हे भोजन व अन्य आवश्यक सुविधाएं की जानकारी प्राप्त की। श्री सिंह ने सामुदामिक स्वास्थ्य केन्द्र में दवाईयों की उपलब्धता के बारे मे भी जानकारी ली। कलेक्टर श्री सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाएं अच्छी पाई जाने पर खण्ड चिकित्सा अधिकारी तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को बधाई दी है और आगे भी इसी तरह व्यवस्थाए रखने के निर्देश दिए। श्री सिंह ने इसके पश्चात पोषण पुनर्वास केन्द्र का अवलोकन किया। अवलोकन के दौरान वजन मापने की मशीन देखी और पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती माताओं से चर्चा की और उन्हे मिलने वाले चाय, नास्ता, भोजन के संबंध मे जानकारी ली। उन्होने पोषण पुनर्वास केन्द्र की व्यवस्थाएं भी उत्तम पाई जाने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि जिले के सभी पोषण पुनर्वास केन्द्र की व्यवस्थाएं इस पोषण पुनर्वास केन्द्र की भांति सुनिश्चित की जाए। 


कलेक्टर श्री सिह ने भूतखेडी की नर्सरी में महिला स्व सहायता समूह द्वारा तैयार किए जा रहे पौधों का अवलोकन किया और सहायक संचालक उद्यानिकी को निर्देश दिए हैं कि इस नर्सरी में अन्य स्व सहायकता समूह को जोडा जावे तथा श्रमिको को प्रति सप्ताह मजदूरी का भूगतान करना सुनिश्चित करें। उन्होने स्व सहायता समूह की महिलाओं और ग्रामीणों को मिशन चिरंजीवी के तहत बनाए जा रहे आयुष्मान भारत योजना के कार्ड बनाने के लिए सभी लोगों को प्रेरित करने को कहा। श्री सिंह ने नर्सरी परिसर में आम के पौधे का रोपण किया। इसके पश्चात नर्सरी परिसर का अवलोकन किया और लगाए गए आम के पौधो को पानी देने के लिए ड्रीप पाईप लाईन तथा फवार सिंचाई पद्धती को अपनाने के निर्देश दिए। उन्होने महिलाओं को वाहन चलाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश भी दिए। उन्होने ग्राम वन के कृषक श्री केशरसिंह के खेत मे मेड़ नाली पद्धती से चना उत्पादन तथा कृषक श्री कमलेश रूपसिंह के खेत में गेहूं सघनीगरण पद्धती से उत्पादन के कार्य का अवलोकन किया और उससे होने वाले उत्पादन की जानकारी प्राप्त की।  


मौद सागर जलाशय का अवलोकन कलेक्टर श्री सिंह ने मौद सागर जलाशय का अवलोकन किया और तालाब में मछली उत्पादन कार्य की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनका निराकरण करने का आसवाशन भी दिया। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री एम.एल.मालवीय, डिप्टी कलेक्टर सुश्री ज्योति परते, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग श्री प्रशांत आर्य, उप संचालक कृषि श्री एन.एस.रावत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 जे.पी.एस. ठाकुर, जिला परियोजना समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान श्री प्रजापति, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.पी.ओझा, सहायक संचालक उद्यानिकी श्री विजय सिंह, सहायक संचालक मत्स्य श्री भाटी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री अजय सिंह चौहान, परियोजना अधिकारी श्री मनोज, तहसीलदार श्री रवीन्द्र चौहान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री जोशुआ पीटर, डॉ0 राजाराम खन्ना, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ0 जी.एस.चौहान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post