Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ शफ़क़त दाऊदी की रिपोर्ट मो.न.9893790186

The BJP government at the center and the state is anti-farmer and anti-people.

आलीराजपुर । मप्र कांग्रेस कमेटी के आहवान पर जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान मे केंद्र एवं राज्य की भाजपा सरकार की जनविरोधी नितियो एवं किसान विरोधी काले कानून, बढ़ती हुई महंगाई, पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के दामों में बेतहाषा मूल्यवृद्धि को लेकर शनिवार को विशाल धरना-प्रदर्नश आयोजित कर विरोध दिवस मनाया गया। इस दौरान धरने पर बैठे कांग्रेसी नेताओ ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारैबाजी की। पश्चात जिला कांग्रेस द्धारा महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि नायब तहसीलदार जितेंद्र सौलंकी को सोपा गया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल, क्षैत्रिय विधायक मुकेश पटेल, कार्यवाहक अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर, कांग्रेसी नेता राधेश्याम माहेश्वरी, प्रकाशचंद्र जेन सहित किसान वर्ग, कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। 


  • केंद्र सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था का दिवाला निकाल दिया

सिनेमा चोराहे स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित धरना-प्रदर्शन करीब दो घण्टे तक चलता रहा। धरने पर बेठे नेताओ ने केंद्र सरकार के किसान विरोधी बिल एवं देश मे बढती हुई महंगाई को लेकर जनविरोधी नीतियों को आड़े हाथों लिया। धरना-प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेष पटेल ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के राज मे देश की अर्थव्यवस्था वेंटिलेटर पर हे, रोजगार सृजन कोमा मे हे, न नोकरी है न रोजगार, ओर उपर से कृषि क्षेत्र पर मंदी का दंश और भी बुरा हाल है। डूबती अर्थव्यवस्था, घटती बचत, देष की तालाबंदी ने यह साबित कर दिया हे कि भाजपा की केंद्र सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था का दिवाला निकाल दिया हे। श्री पटेल ने कहा केंद्र की सरकार ने किसान को लेकर बिल प्रारित किया है वह किसान विरोधी होकर काला कानुन है। इस बिल से किसानो को फायदा नही पहंुचकर उन्हे नुकसान उठाना पडेगा। कांग्रेस इस बिल का पुरजोर तरिके से विरोध करती है।  


  • केंद्र सरकार ने अर्थव्यवस्था पर पर तीन आघात किए है

धरने को संबोधित कर क्षैत्रिय विधायक मुकेष पटेल ने कहा कि मोदी सरकार के राज मे इन दिनो देष मे महंगाई चरम पर पहुंच गई है, मोदी सरकार ने बडे-बडे उघोगपतियो को फायदा पहंुचाने की नियत से सभी क्षैत्रो मे निजिकरण कर दिया है। जिससे देष के गरिब वर्गो को लाभ नही मिलने वाला है। मोदी सरकार ने युवा भारत की षक्ति को बेरोजगारी की कगार पर लाकर खडा कर दिया हे। जिससे नोकरिया लुप्त होकर बेरोजगारी बढ गई हे। भाजपा सरकार मे देश के नागरिकों का पैसा लूटो और भाग जाओ अब नया नियम बन गया है। श्री पटेल ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था पर भाजपा सरकार का पहला प्रहार नोटबंदी था, दूसरा आघात त्रुटिपूर्ण जीएसटी से किया अब तिसरा आघात किसान विरोधी बिल से किया गया है। धरने को कांग्रेसी नेता राधेश्याम माहेश्वरी, ओमप्रकाष राठौर, प्रकाशचंद्र जेन, राजेंद्र टवली, जिला युवक कांगे्रस अध्यक्ष षंकर बामनिया आदि ने संबोधित कर पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस सिलेंडर की मूल्यवृद्धि एवं किसान विरोधी काले कानूनों को लेकर विरोध जताया। 


ये रहै उपस्थित

धरना-प्रर्दषन कार्यक्रम मे ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष केलाष चैहान, जिकां कौषाध्यक्ष सुमेरसिंह अजनार, पुर्व जपं अध्यक्ष भुवानसिंह बामनिया, कांग्रेसी नेता खुर्षिद अली दिवान, अनिल थेपडिया, सानी मकरानी, सुरेष परिहार, सोनु वर्मा, तरुण मंडलोई, राजु बामनिया, बहादुर भाई, केलाष प्रजापत, अजहर चंदेरी, ष्याम राठौड सैंडी, षाबीर बाबा, संजय सौमानी, सिंटु जायसवाल, राहुल राठौड, ईरफान मंसुरी, प्रबोद्ध भाटी, मंसुर मंर्चेंट, ईकबाल मदनी, जितु देवडा, अंकित माहैष्वरी, राजु भाई सहित बडी संख्या मे कांगे्रसी नेता-कार्यकर्ता एवं पंच-सरपंच उपस्थित थे। यह जानकारी जिला कांग्रेस मिडिया प्रभारी रफीक कुरैशी ने दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post