अग्रि भारत समाचार से डॉ. हितेंद्र खटेडीया की रिपोर्ट
रंभापुर । श्री लवसेना लबाना समाज संगठन नें मेघनगर विकासखण्ड के ग्राम बडा घोसलिया में सेवा भारती संस्था के केन्द्र में रह रहे 29 बच्चों को ठण्ड से बचने के लिये ट्रेड सुट वितरित किये।यहा के बच्चे पढाई के साथ राष्ट्रवाद का पाठ भी सीख रहे है ।
ट्रेक सूट वितरित करने में आर्थिक रुप से श्री लवसेना संगठन के खेलमंत्री विजय जी बडदवाल का विशेष सहयोग रहा है। श्री लवसेना संगठन के जिलाध्यक्ष विक्की हाड़ा ने बताया की संगठन आये दिन सामाजिक गतिविधिया करता है। इस केन्द्र पर 29 बच्चे रहते है। जो काफी होनहार है। सोचा की इन बच्चों को ट्रेक सूट वितरित किया जाये। यहा के बच्चों में आत्मनिर्भरता के गुण भी समाहित है। दिवाली पर इन बच्चो द्वारा पुर्णत : स्वदेशी सीरीज बनाई थी। इसके पहले गणेशोत्सव पर इन बच्चो ने अपने हाथों से मिट्टी की प्रतिमाएं भी बनाई थी।
ट्रेक सूट वितरित करते समय लवसेना के प्रदेश अध्यक्ष राजेश हाड़ा, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ हितेश खतेडिया, राष्ट्रीय महामंत्री विवेक घोती जिलाध्यक्ष विक्की हाड़ा, मीडिया प्रभारी विकास साबलिया नीलेश हाड़ा अनिल हाड़ा, मनीष कछोटिया, नितेश हाड़ा प्रकल्प प्रमुख राम सिंह भाईसाहब ओर पीयूष जी भाईसाहब भी उपस्थित थे।।
Post a Comment