Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से फरहान कपड़िया की रिपोर्ट

Take strict legal action against criminals like land mafia, chit fund companies, narcotics smugglers etc. ... ADG Mr. Jain.

भोपालएडीजी भोपाल जोन, भोपाल श्री उपेन्द्र जैन द्वारा गुरुवार शाम न्यू पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल में जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों की बैठक आयोजित कर भूमाफियाओं, चिटफंड कंपनियों, मादक पदार्थ तस्करों इत्यादि अपराधियों के विरुद्ध करें सख्त कानूनी करवाई हेतु दिशा निर्देश दिए गए
 
एडीजी श्री जैन ने बैठक को संबोधित कर दिशा निर्देश दिए कि अपराधों एवं अपराधियों के विरुद्ध सख्त, कड़ी व त्वरित कार्रवाई करें, ताकि पुलिस के प्रति आमजन का विश्वास बढ़े एवं गुंडे अपराधियों में खौप बना रहे। अपराधों की रोकथाम के लिए गुंडे, बदमाशों, जुआरियों, सटोरियों व मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध सख्त व कड़ी कार्रवाई करें। चिटफंड कंपनियों के विरुद्ध उचित करवाई कर निवेशकों/पीड़ितों को न्याय दिलाएं। साइबर ठगी करने वाले आरोपियों को तकनीकी आधार ट्रेस कर कार्रवाई करें। भूमाफियाओं एवं मिलावटी पदार्थ, नकली सामान बेचने वालों के खिलाफ नियमित रूप से करवाई करते रहे।


एडीजी श्री जैन ने निर्देशित किया कि महिलाओं एवं बाल अपराधों की रोकथाम हेतु जन संवाद कर आमजन को जागरूक करते रहे एवं उक्त मामलों में त्वरित उचित कार्रवाई कर अपराधियों को सख्त सजा दिलवाने एवं पीड़ित को न्याय दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।

 इसके अतिरिक्त अवैध रेत उत्खनन, ओवरलोड रेत परिवहन, नारकोटिक्स पदार्थो की पकड़ाधकडी, अवैध हथियारों की पकड़ाधकडी, अवैध शराब तस्करी व क्रय की रोकथाम एवं राशन में कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।


उक्त बैठक में डीआईजी देहात श्री संजय तिवारी, एसपी नार्थ श्री मुकेश श्रीवास्तव, साउथ श्री साई कृष्णा थोटा, समस्त एएसपी, सीएसपी, एसडीओपी एवं थाना प्रभारियों व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post