अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ शफकत हुसैन दाऊदी की रिपोर्ट मो.न.9893790186
अलीराजपुर । निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश अनुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुरभि गुप्ता के निर्देशन तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं सेन्स गतिविधि नोडल अधिकारी संस्कृति जैन के मार्गदर्शन में जिले में विभिन्न स्थानों पर सेन्स गतिविधि का आयेजन किया जा रहा है। उक्त गतिविधि के तहत ईव्हीएम मशीन का प्रदर्शन एवं संचालन से आमजन को अवगत कराया जा रहा है। जिलेभर में आयोजित होने वाले हाट बाजारों, कस्बाई क्षेत्रों, पंचायतों आदि में ग्रामीणों तथा आमजन को ईव्हीएम मशीन संचालन, उसके महत्व की जानकारी प्रदान की जा रही है। ग्रामीणों ने भी पूरे उत्साह के ईव्हीएम मशीन संचालन की जानकारी समझी और ईव्हीएम मशीन संचालन का डेमो किया। जिले के समस्त हाट बाजारों, कस्बाई पंचायतों आदि में मैदानी अमले द्वारा ईव्हीएम मशीन एवं उसके संचालन की जानकारी आमजन को प्रदान की जा रही है।
Post a Comment