Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से गोपाल तेलगें की रिपोर्ट

Shyam met devotees and inspected the work going on in the construction of Shyam Temple.

निसरपुर । विगत कई दिनों से नई निसरपुर में खाटु श्याम का भव्य मन्दिर का निर्माण चल रहा। जो धार जिले का पहला एक मात्र मन्दिर निसरपुर में बन रहा है। इस मंदिर को बनाने के लिए युवाओं ने बेड़ा उठाया और मन्दिर बनने लगा है। रविवार को भजन गायक दुर्गा गामड़ राजगढ़ ओर उनके सहयोगीयो ने निसरपुर पहुँचकर श्याम भक्तो से मुलाकात की और श्याम मन्दिर निर्माण में काम चल रहा उसका निरीक्षण किया और भक्तो को भी उन्होंने आस्वस्त किया कि जब भी बाबा श्याम का मंदिर बनकर तैयार हो जायेगा मेरी उपस्थित जरुर होगी और उन्होंन सदा सहयोग करने की बात कही। साथ मन्दिर निर्माण में सहयोग राशि दान में दी। मंदिर समिति के गजु सेन ओर बंटी यादव ने भी मन्दिर के बारे में बताया। इस दौरान सभी श्याम मित्र मंडल के लोग शामिल थे।




Post a Comment

Previous Post Next Post