Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से विशेष संवाददाता ताहा दाऊदी की रिपोर्ट

Shabbir Burhani will be seen in a hot seat with Amitabh Bachchan on 21st December

अलीराजपुर । म.प्र.के सीहोर का शब्बीर बुरहानी अब्बास बुरहानी निवासी सीहोर दाऊदी बोहरा मस्जिद के पास का रहने वाला उम्र (10)वर्ष 21कि रात सोनी टीवी के प्रसिद्ध कार्यक्रम *"कौन बनेगा करोड़पति"* में हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन के साथ बैठे नजर आएंगे। शब्बीर के साथ उनकी माता श्रीमति ज़ेनब बुरहानी पिता अब्बास बुरहानी साथ नजर आएंगे सीहोर समाचार ने जानकारी देते हुए बताया कि देशभर के लगभग डेढ़ करोड़ बच्चों के बीच हुई चयन प्रतिस्पर्धा में शब्बीर का चयन उक्त कार्यक्रम के लिए हुआ है शहर के साथ ही प्रदेश के लिए भी है गौरव की बात है|

परिवारजन बिजनेस मेंन अब्बास बुरहानी ने प्रदेशवासियों से उक्त एपिसोड देखने की अपील की है।



Post a Comment

Previous Post Next Post