अग्रि भारत समाचार से राकेश लछेटा की रिपोर्ट
झकनावदा । पुण्य सम्राट वचन सिद्धि आचार्य देव श्रीमद् विजय जयंत सेन सुरीश्वर जी महाराज साहब के 85 वे जन्मोत्सव के उपलक्ष में अखिल भारतीय श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद शाखा झकनावदा के परिषद अध्यक्ष मनीष कुमट (जैन),सांसद प्रतिनिधि राजेश कांसवा,कोषाध्यक्ष प्रकाश माण्डोत, श्रेणिक (लालू) राठौड़ ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झकनावदा पहुंच कर मरीजो को स्वल्पाहार करवाया। एवं जय जयकार जय जयकार पूण्य सम्राट की जय जयकार की जयघोष लगाई।
यह थे उपस्थित
इस अवसर पर मुख्यरूप से बी एम ओ डॉ.एम एल चौपड़ा,नर्स कृष्णा जामले,नारायण सोलंकी,बहादुर मेड़ा, कल्लू शिन्दे,नारायण सोलंकी आदि उपस्थित थे।
Post a Comment