Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से मोहम्मद भाई टेलर की रिपोर्ट

In Rathore Samaj's turban program, 41 unit blood gathered in the blood donation camp.

जोबट । नगर में माँ गायत्री के साधक स्वर्गीय सेठ श्री रामलाल जी आत्माराम जी राठौड़ के पावन स्मृति में जोबट नगर में राठौर समाज के पगड़ी कार्यक्रम में श्रद्धांजलि स्वरुप रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।  जिसमें 41 यूनिट ब्लड एकत्र हुए रक्तदान आयोजन के सदस्य अश्विन नागर ने बताया कि स्वर्गीय श्री राम लाल आत्माराम जी राठौड़ की पगड़ी कार्यक्रम में श्रद्धांजलि स्वरुप रक्तदान शिविर का आयोजन जिला अस्पताल ब्लड बैंक शाखा द्वारा शासन के कोविद 19 के नियमों का पालन करते हुए किया गया है।



परिवार के सदस्यों सहित 41 लोगों ने रक्तदान किया जिसमें मातृशक्ति की महत्वपूर्ण भूमिका रही कुल 12 मातृशक्ति ने रक्तदान किया और 29 पुरुष ने रक्तदान किया, जिला अस्पताल ब्लड बैंक व जोबट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी कर्मियों और ब्लड डोनेशन ग्रुप जोबट के विशेष सहयोग में कपिल जी  राठौर ने बताया कि कोविद -19 महामारी के चलते जिला अस्पताल में रक्त की बहुत आवश्यकता है जिससे मरीजों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है।


इससे रक्तदान समिति के कपिल राठौर ने पगड़ी रस्म में मानव सेवार्थ के लिए आयोजन करने के लिए प्रेरित किया मैं स्वर्गीय रामलाल आत्माराम जी राठौड़ के पुत्र जगदीश चंद राठौड़, देवचंद राठौड़, प्रमोद राठौड़, ओम प्रकाश राठौड़, सभी रक्त दाताओं का आभार व्यक्त किया।  माँ गायत्री देवस्थानना चित्र सभी को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में आये सभी लोगो से रक्तदान और नेत्रदान करने का आह्वान और निवेदन किया गया रक्तदान और नेत्रदान को अपने समाज और परिवार की परंपरा जरूर बनाएं ।

Post a Comment

Previous Post Next Post