Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ शफ़क़त दाऊदी की रिपोर्ट मो.न.9893790186

Self for the sacrifice, struggle, and integrity of the nation. Patel will never forget the countryman .. But the President Mahesh Patel.

आलीराजपुर । जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान मे मंगलवार को देष के पहले उपप्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्व. सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुणयतिथि हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। नेताओ ने श्रद्धासुमन अर्पित कर स्व. पटेल के सपनो को साकार कर राष्ट्रीय एकता का संकल्प भी लिया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेष पटेल, पुर्व जिलाध्यक्ष राधेष्याम माहेश्वरी, कार्यवाहक अध्यक्ष ओमप्रकाष राठौर सहित कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।


भारत एकीकरण के योगदान के लिए उन्हे लौहपुरुष कहा गया

सिनेमा चोराहे स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित श्रद्धांजली कार्यक्रम मे कांग्रेसी नेताओ द्धारा स्व. पटेल केे चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इस दोरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओ द्धारा पटेल तेरा यह बलिदान याद रखेगा हिंदुस्तान जेसे नारै लगाए गए। आयोजित पुष्पांजली सभा मे जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि स्व. पटेल के देषहित मे दिए गए योगदान को देषवासी कभी भुल नही सकता। भारत के एकीकरण में उनके योगदान के लिए उन्हे भारत का लौहपुरुष कहा गया। स्वाधीनता आंदोलन में उनके त्याग और संघर्ष, राष्ट्र के एकीकरण और अखंडता के लिए उनके दृढ़ संकल्प को देशवासी आज भी सम्मान के साथ कृतज्ञतापूर्वक याद करता है। पुर्व जिलाध्यक्ष श्री माहेष्वरी, कार्यवाहक अध्यक्ष श्री राठौर ने कहा कि उन्होने स्वाधीनता संग्राम के दौरान अंगे्रजी हुकुमत के खिलाफ किसान हित मे आंदोलन कर आवाज बुलंद की थी। इस आंदोलन के बाद स्व. पटेल को सरदार की उपाधी मिली और उनका नाम इतिहास में अमर हो गया। इस अवसर पर कांग्रेसी नेता अनिल थेपडिया, राजेंद्र टवली, सुरेष परिहार, प्रकाष मराठा, संजय माहेष्वरी, ईरफान मंसुरी, पिंटु सेन, ईकबाल मदनी, अनुप सोमानी, अंकित माहेष्वरी सहित कार्यकर्तागण मोजुद थे। यह जानकारी जिला कांग्रेस मिडिया प्रभारी रफीक कुरैशी ने दी



Post a Comment

Previous Post Next Post