Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अली असगर बोहरा मो.न.8962728652

Former minister and MLA Tulsi Silavat trained the officials of the divisions and appointed appointments for the conference.

झाबुआ ।  मप्र के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वर्तमान सांवेर विधायक तुलसीराम सिलावट 14 दिसंबर सोमवार को झाबुआ जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने जिला मुख्यालय झाबुआ पर लक्ष्मीनगर स्थित अंबा पैलेस पर हाॅल ही में प्रदेश भाजपा संगठन द्वारा घोषित किए गए 19 मंडलों के अध्यक्षों एवं भाजपा-भाजयुमों के पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण वर्ग दो संत्रो में लेकर मुख्य रूप से इस दौरान आगामी 16 दिसंबर को इंदौर मे होने वाले संभाग स्तर के किसान सम्मेलन मे अधिक से अधिक संख्या में किसानो की सहभागिता हेतु प्रभारी नियुक्त किए। इस दौरान उनके साथ विशेष रूप से आरएसएस से जुडे संतोष मेहता भी उपस्थित रहे।

जानकारी देते हुए भाजपा जिला मीडिया प्रभारी ने बताया कि म.प्र. शासन के पूर्व मंत्री एवं सांवेर विधायक श्री सिलावट अपने संक्षिप्त दौरे पर सोमवार को झाबुआ आए। उनका आगमन का मुख्य उद्देशय मप्र एवं देश मे किसाऩ को जो कांग्रेस एवं अन्य विपक्षी दलों द्वारा जबरन भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है एवं केंद्र सरकार के महत्वपूर्ण तथा हितकारी कृषि विधयेक बिलों को किसान विरोधी बिल बताकर देश में जबरन माहौल बनाया जा रहा है। इस हेतु किसानो को जागरूक करना रहा। इसी को लेकर 16 दिसंबर बुधवार को इंदौर में संभाग स्तर का जो जागरूक सम्मेलन किया जा रहा है, उसमे किसान एवं ग्रामीणजनों की अधिक से अधिक संख्या मे सहभागिता रह सके और यह सम्मेलन भव्य स्तर पर सफल हो सके इस हेतु उन्होने झाबुआ पहुंचकर झाबुआ जिले मे भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक की अनुशंसा एवं सहमति पर हाल में ही घेाषित किए गए 19 मंडलों के अध्यक्षो के साथ भाजपा भाजयुमो के पदाधिकारी-कार्यकर्ता का प्रशिक्षण वर्ग लेकर इन कृषि विधेयक बिल़ो के संबंध मे जानकारी देकर उन्हें किसानों को इस संबंध में जागरूक करने हेतु आव्हान किया।

देश का किसान देश का अन्नदाता उन्हें कभी भी शोषित नहीं होने देंगे

सत्र का शुभारंभ मुख्य अतिथि तुलसीराम सिलावट आरएसएस के संतोष मेहता भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक द्वारा मां सरस्वतीजी भारत माता और भाजपा के जनक पं. दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जलवलन कर किया गया। बाद संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के किसानों के लिए लोकसभा मे जो 2 महत्वपूर्ण कृषि विधेयक पारित करवाए है, उनसे देश का किसान समृद्धि और शक्तिशाली बनकर आर्थिक उन्नति और प्रगति के मार्ग पर प्रास्त होगा। किसानों को उनकी फसलों के उत्पादन का पर्याप्त मूल्य मिल सकेगा एवं वे ठगी का शिकार होने से बच सकेंगे। देश का किसान देश का अन्नदाता है और देश के अन्नदाता का ख्याल रखना केंद्र सरकार और मप्र सरकार की पहली प्राथमिकता है। हमारी सरकार कभी भी अन्नदाताओ को शोषित एवं पीड़ित नहीं होने देंगी। देश और मप्र की सरकार की प्रथम प्राथमिकता मे किसानों एवं उनके परिवारजनो को उन्नताील और प्रगतिाील बनाकर विकास की मुख्य धारा से जोड़ना है।


प्रशिक्षण वर्ग में आरएसएस से जुड़े संतोष मेहता ने भी सभी में एकजुटता का बीजारोपण करते हुए कहा कि किसान ना कभी शोषित था और ना ही रहेगा। किसानों को जागरूक कर उन्हें सहीं मार्ग दिखाना हमारा प्रथम कर्तव्य होना चाहिए। देश का अन्नदाता यदि सक्षम और मजबूत होगा, तो देश का प्रत्येक नागरिक भी मजबूत होकर भारत का डंका पूरे विशव में गूंजेगा। सत्र के दौरान मंडलों के अध्यक्षो एवं उपस्थित भाजपा पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं को 16 दिसंबर को होने वाले किसान सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या मे कृषकों की भीड़ जुट सके, इस हेतु प्रभारी नियुक्त कर जिम्मेदारियां भी सौंपी गई।


प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक, भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दौलत भावसार, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाा शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता शैलेष दुबे, मनोहर सेठिया, संगीता सोनी, जिला प्रभारी कृष्णपालसिंह गंगाखेड़ी, पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल, कलसिंह भाबर, सुश्री निर्मला भूरिया, भाजयुमो जिलाध्यक्ष भानू भूरिया, जिला महामंत्री श्यामा ताहेड़, प्रवीण सुराना, जिला उपाध्यक्ष ओपी राय, भाजपा जिला कार्यालय मंत्री पं. महेन्द्र तिवारी, जिला मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर, भाजपा किसाना मोर्चा के जिला महामंत्री कलमसिंह भाबोर, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष मांगीलाल भूरिया, सत्येन्द्र यादव, मितेश गादीया, भाजपा मंडल झाबुआ के अध्यक्ष अंकुर पाठक, हेमन्द्र नाना राठौर, नेता प्रतिपक्ष एवं पार्षद जुवानसिंह गुंडिया, पपीश पानेरी, नरेन्द्र राठौरिया आदि सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post