Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से जुजर अली बोहरा की रिपोर्ट

Will always look forward to the service of education .... Mrs. Suraj Damor.

मेघनगर । इस कड़कड़ाती ठंड में मेघनगर विकासखंड के ग्राम बड़ा घोंसलिया में सेवा भारती संस्था में पढ़ने वाले इन बच्चों को सर्दी के मौसम को देखते हुए। मेघनगर जनपद अध्यक्षा श्रीमती सुशीला प्रेम सिंह भाबर की ओर सभी बच्चो को निशुल्क स्वेटर वितरित किए गए। इस अवसर पर विशेष रूप से सांसद गुमान सिंह डामोर की धर्मपत्नी श्रीमती सूरज डामोर एवं भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष आरती भानपुरिया विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस पहल पर सेवा भारती संस्था के प्रत्येक बच्चे में खुशि दिखाई दि। 

निशुल्क स्वेटर वितरण आयोजन में सर्वप्रथम भारत माता की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर मां भारती को याद किया गया तत्पश्चात।श्रीमती सूरज डामोर ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सेवा भारती संस्था की सेवाएं में स्वयं के जीवनकाल में लगातार देखती आ रही है संस्था का शिक्षा के क्षेत्र में तारीफे काबिल कार्य व ग्रामीण क्षेत्र में जरूरतमंद बच्चों को जीवन जीने की कला व शिक्षा देना बहुत ही नेक कार्य है। 


श्रीमती डामोर में विश्वास दिलाकर संकल्पित हुई कि जब भी शिक्षा के क्षेत्र में सेवा भारती में अध्ययनरत बच्चों को किसी भी पाठ्यक्रम से संबंधित जरूरत होगी तो वे हमेशा तत्पर रहकर बच्चों को शिक्षा के जोड़ने के लिए तत्पर रहेगी। भाजपा महिला मोर्चा एवं शौर्य भारती सेवा संस्थापीका श्रीमति आरती भानपुरिया ने बच्चों को उद्बोधन में कहा कि आज का दिन निशुल्क स्वेटर वितरण के लिए हमने इसलिए तय किया कि आज हमारे देश के लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई की पुण्यतिथि है सरदार जी ने भारतीय गणराज्य को एकता के सूत्र में बांधने वाले लौह पुरुष, कुशल प्रशासक, अद्भुत संगठनकर्ता, भारत के प्रथम गृह मंत्री, सरदार वल्लभभाई पटेल जी को उनकी जयंती पर कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से कोटिशः नमन।

आपका त्यागमय जीवन ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत-अखंड भारत’ के निर्माण हेतु एक महान प्रेरणा है। श्रीमती भानपुरिया ने उपस्थित बच्चों को सरदार वल्लभभाई जैसा बनने की प्रेरणा दी। इस दौरान मेघनगर जनपद अध्यक्ष सुशीला भाभर ने कहा कि मैं हमेशा ही सेवा भारती आश्रम में समय-समय पर आती रहती हूं बच्चो का स्नेह प्रेम और आत्मीयता मुझे आश्रम में लेकर आती है।प्रतिवर्ष रक्षाबंधन दीपावली एवं अन्य त्योहारों पर अपनों के बीच आना अच्छा लगता है आप हमारे परिवार के सदस्य हो आगे भी हम सेवा देते रहेंगे। सेवा भारती संस्था की ओर से पूर्णकालिक राम सिंह निनामा ने उपस्थित अतिथियों एवं निशुल्क स्वेटर वितरण की पहल की सराहना की व धन्यवाद अर्पित किया।


Post a Comment

Previous Post Next Post