Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ शफकत हुसैन दाऊदी की रिपोर्ट मो.न.9893790186

Prabhatfari organized on 11 December under the Ft India Campaign in the district.

अलीराजपुर ।  अलीराजपुर जिले में फिट इंडिया केम्पेन के तहत फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज की थीम पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर सुरभि गुप्ता के दिशा निर्देशन में उक्त थीम पर गतिविधियां आयोजित की जा रही है। उक्त गतिविधियों के तहत प्रभातफैरी, साइकिल रैली, व्हालीबॉल, क्रिकेट एवं विकासखंड स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। उक्त आयोजन के तहत 11 दिसंबर 2020 को सुबह 7.30 बजे प्रभात फैरी का आयोजन रखा गया है, जो फतेह स्पोर्ट्स क्लब से प्रारंभ होकर सिनेमा चौराह,, सेमलपाटी होते हुए खेल परिसर में समापन होगा। जिला खेल अधिकारी संतरा निनामा ने बताया कोविड -19 के दिशा निर्देशो का पालन करते हुए उक्त आयोजन आयोजित किये जा रहे है।





Post a Comment

Previous Post Next Post