मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा मो.न.8962728652
झाबुआ । मध्य प्रदेश के नगरीय निकायों के सरकारी कर्मचारी और अधिकारी अब कार्यालय और जींस आदि पहन कर नहीं जा पाएंगे। सरकार ने ड्यूटी के दौरान जींस, रंग-बिरंगी कमीज और कुर्ता पहनकर आने पर पाबंदी लगा दी है।
नगरीय विकास एवं आवास विभाग के उप सचिव डाक्टर अमिताभ अवस्थी ने एक आदेश जारी किया है, जिसमे अब प्रदेश सरकार ने सरकारी कार्यालयों में जाने के लिए ड्रेस कोड लागू कर दिया है।
जिसमे नगरीय निकायों में कार्यरत पुरुष अधिकारी-कर्मचारी ब्लू पेंट एवं स्काई ब्ल्यू शर्ट तथा महिलाओं के लिए स्काई ब्लू साड़ी, ब्लाउज/स्काई ब्लू कुर्ता, दुपट्टा एवं नेवी ब्लू सलवार निर्धारित की गई है। अब कोई भी कर्मचारी टी-शर्ट और जींस पहनकर कार्यालय नहीं जा सकेगा।
Post a Comment