Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अली असगर बोहरा मो.न.8962728652

Mawtha rains rained across the district, colder than the rains in the district.

झाबुआ। मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य झाबुआ जिले में बिति रात से लगाकर आज दिन भर मावठे की रिमझीम बारिश हुई दिन में कहीं कहीं तेज बारिश भी हुई जिससे पानी बह कर निकला। अभी तक इस सर्दी के मौसम में लोगों को ज्यादा ठंड का अहसास नहीं हुआ था लेकिन आज हुई मावठे की इस बारिश के बाद अचानक मौसम सर्द हो गया है ठंडी हवाऐं चल रही है और लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गये है। आज इस साल की अंतिम विवाह समारोह भी मावठे की इस बारिश के चलते प्रभावित हुए और विवाह आयोजन का रंग फिका हो गया।



झाबुआ जिले में अभी तक रात का तापमान 12 डिग्री सेल्सीयस के आसपास चल रहा था जबकि दिन का तापमान 23 डिग्री के आसपास था लेकिन आज की बारिश के बाद दिन का तापमान 18 डिग्री सेल्सीयस पर आ गया वहीं रात का तापमान भी गिरेगा। मावठा होने से अब ठंड बडेगी और षितलहर भी चलेगी। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो अभी एक दो दिनों तक ऐसा ही मौसम रहेगा। इस मौसम के बाद लोग गर्म कपडें पहने दिखाई पडने लगे है। वहीं बारिश के चलते छाते भी बहार निकल आये। रात में अब चोराहों पर गर्म केसरिया दूध, जलेबी, गराडू, गाजर का हलवा,इमरती आदि की दुकाने सजने लगी है। बाजार में गर्म कपडे और हिटर की मांग भी बड गयी है, आज हुई इस मावठे के बाद कोहरा भी छाने लगा है मावठे की बारिश से चने और अन्य फसलों को फायदा पहूंचेगा। वहीं लोगों को भी सर्दी का लुप्त उठाने का अवसर मिलेगा। इन सबके चलते सर्दी, खांसी, जुकाम से भी लोगों को सर्तक रहना पडेगा अन्यथा कोरोना का कहर फिर से दिखलाई पड सकता है।



Post a Comment

Previous Post Next Post