अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट
झाबुआ । मीडियम स्कूल ग्राउंड पर एंजल क्लब झाबुआ द्वारा दिनांक 27, 28 29 को आयोजित की गईं। प्रतियोगिता का फाइनल यूथ क्लब झाबुआ व एंजल क्लब झाबुआ के बीच शाम 4 बजे खेला गया व यूथ क्लब झाबुआ द्वारा जीता गया, प्रतियोगिता का प्रथम इनाम डॉ मरकुस द्वारा दिया गया, द्वितीय इनाम एंजल क्लब को मिला जो सुनील भूरिया द्वारा दिया गया। पहला सेमीफाइनल यूथ क्लब झाबुआ व थांदला के बीच व दूसरा सेमीफाइनल एंजल क्लब झाबुआ व बड़ी धामनी के बीच खेला गया। रेफरी जोएल भूरिया, दीपक, सुखराम, मुकेश, पवन थे समापन कार्यक्रम का संचालन सचिव आनंद खड़िया द्वारा किया गया अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष आशीष भूरिया द्वारा किया गया। पुरस्कार वितरण के दौरान अतिथि फ़ा हेनरी भी उपस्थित थे इस दौरान अंकित हटिला, नीरज मकवाना, विनीश, आशीष, अंकित, यश, सुजल, साहिल, नवदीप व क्लब के सभी सदस्य उपस्थित थे।
Post a Comment