अग्रि भारत समाचार से तहसील प्रतिनिधि कौस्तुभ व्यास की रिपोर्ट
थांदला । सर्वज्ञानी युगपुरुष आजाद भारत के प्रथम कानून मंत्री संविधान के निर्माता सर्व समाज के जन नेता दलितों के मसीहा डॉ बाबासाहेब आंबेडकर की महापरिनिर्वाण तिथि पर थांदला एमजी रोड वागड़िया फलिया अंबेडकर भवन अंबेडकर प्रतिमा पर भारतीय गो रक्षा वाहिनी जिला झाबुआ संगठन के कार्यकर्ताओं ने बाबासाहेब को पुष्प मालिया अर्पण कर कैंडल जलाकर बाबासाहेब को नमन किया , मुख्य रूप से गोरक्षा वाहनि जिला अध्यक्ष राजू धानक ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला सुजीत भाबर पूर्व पार्षद एव महामंत्री , समाजसेवी शांतिलाल सोलंकी कालू जी चिकिलिया,सुरसिंगजी
राहुल सेमलिया,भारत पंचपीपलिया,आनंद जी बबेरिया,जगदीश प्रजापत आदि समाज जन उपस्थित रहे ।
Post a Comment