Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट

The arrival of Acharya Suresh Chandra Vijayji Massa by the villagers in Devjhiri.

झाबुआ । आचार्य सुरेशचन्द्र विजयजी मसा देवझिरी महातीर्थ में रविवार 6 दिसम्बर 2020 को पहले आचार्य बने सबसे पूर्व देवझिरी तीर्थ स्थान पर भगवान भोलेनाथ के दर्शन वंदन किया। वहा से आचार्य सुरेशचन्द्र जिवयजी मसा ग्रामीणो के साथ एवं संघ के निर्मल मेहता, यशवंत भण्डारी, शानु भण्डारी, बाबूलाल कोठारी , कमलेश जैन , गिरीश भाई शाह, प्रकाश जैन, प्रतिक मेहता आदि द्वारा मसा के साथ जैन मंदिर पर पहुचकर आगवानी की। निर्मल मेहता ने बताया कि आचार्य भगवन देवझिरी तीर्थ में आराधना के लिये पधारे है वही सभी श्रावक श्राविकाओ से आचार्य भगवान को ज्ञानचर्चा के लिये देवझिरी में पधारने की अपील की जा रही है।




Post a Comment

Previous Post Next Post