अग्रि भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट
झाबुआ । आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष भरत पटेल द्वारा झाबुआ जिले की सम्पूर्ण कार्यकारिणी जिसके जिला अध्यक्ष पप्पू सिंह हटीला थे उसे दिनांक 9/11/2020 को सम्पूर्ण संकुल,ब्लाक एवं जिला कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव से भंग कर शून्य घोषित कर दिया गया था, तथा नए जिला अध्यक्ष के चुनाव हेतु उज्जैन संभाग के संभागीय अध्यक्ष प्रकाश शुक्ला एवं उज्जैन संभागीय सचिव पवनकुमार ओझा को आजाद अध्यापक शिक्षक संघ जिला झाबुआ की कार्यकारिणी के लिए पर्यवेक्षक नियुक्ति किया गया था। संघ संविधान में प्रदत शक्तियों को प्रयोग करते हुवे एवं समस्त जिले के अध्यापक शिक्षक संवर्ग के साथियों से चर्चा एवं विचारोपरांत प्रदेश अध्यक्ष श्री भरत पटेल ने श्री जवानसिंह बारिया, काकनवानी,तहसील थांदला को प्रदेश संगठन मंत्री एवं श्री दिवान सिंह भूरिया, दोतड तहसील रानापुर को जिलाध्यक्ष नियुक्ति किया गया है।
दोनों साथियों की नियुक्ति उपरांत दिनांक 9/12/2020 बुधवार को प्रदेश संगठन मंत्री जवानसिंह बारिया की उपस्थिति में,जिला अध्यक्ष दिवान सिंह भूरिया की अध्यक्षता में पुनः झाबुआ जिले के समस्त अध्यापकों एवं आजीवन, सक्रिय सदस्यों की बैठक अम्बेडकर पार्क झाबुआ में संपन्न हुई, इस बैठक में जिला अध्यक्ष ने संघ संविधान में प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुवे,प्रदेश अध्यक्ष श्री भरत पटेल की सहमति से,प्रदेश संगठन मंत्री जवानसिंह बारिया की अनुशंसा पर सर्वानुमति से जिला कार्यकारिणी गठित की गई, समस्त ब्लाकों से आए हुवे अध्यापकों,शिक्षक संवर्ग के साथियों एवं आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के सदस्यों से विचार मंथन के बाद सर्वसहमति से निम्नलिखित पदाधिकारियों को जिला कार्यकारिणी में स्थान दिया गया।
रमेश भूरिया - झाबुआ, जिला संयोजक
महेश बामनिया - रामा, जिला कार्यकारी अध्यक्ष
सुवाल बारिया - थांदला, जिला सचिव
सत्तू राठौर - पेटलावद, जिला कोषाध्यक्ष
करणसिंह खोखर - थांदला , जिला उपाध्यक्ष
मंगल सिंह मोहनिया - झाबुआ, जिला उपाध्यक्ष
मगनसिंह डावर - रानापुर, जिला उपाध्यक्ष
कमलेश चौहान - पेटलावद, जिला उपाध्यक्ष
कमल सिंह भाभर - मेघनगर,जिला मीडिया प्रभारी
कांतिलाल मेडा - रानापुर, जिला प्रवक्ता
मंशाराम गरवाल - खवासा ( थांदला )
जिला सह सचिव जिला कार्यकारी झाबुआ नियुक्त हुवे। एवं झाबुआ जिले की समस्त ब्लाकों हेतु
धनराज भूरिया - पेटलावद ब्लाक अध्यक्ष
मिठू सिंह गणावा - थांदला ब्लाक अध्यक्ष
बजरंग जी नलावाया - मेघनगर ब्लाक अध्यक्ष
दिनेश बिलवाल - झाबुआ ब्लाक अध्यक्ष
एवं कांतिलाल मेडा - रानापुर ब्लाक अध्यक्ष नियुक्त किए गए।
समस्त नवनियुक्त पदाधिकारियों का उपस्थित समस्त अध्यापक शिक्षक संवर्ग के साथियों, आजीवन एवं सक्रिय सदस्य भाई बहनों द्वारा पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया एवं जिले के समस्त अध्यापकों एवं अन्य सभी सामाजिक, कर्मचारी संगठनों,इष्ट मित्रों ने जिनमें, भील सेवा संघ, आदिवासी समाज सुधार संघ, प्रांतीय शिक्षक संघ, शासकीय शिक्षक संघ, शासकीय अध्यपक संघ, सचिव संघ, पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा एवं सम्पूर्ण जिले से अन्य कई सभी संगठनों ने बधाइयां दी।
बैठक पश्चात समस्त अध्यापक शिक्षक साथी जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश संगठन मंत्री के नेतृत्व में जिले के अध्यापकों की समस्याओं को लेकर सहायक आयुक्त महोदय झाबुआ को लिखित ज्ञापन देनें पहुंचे, जहां पर आयुक्त महोदय की अनुपस्थिति में जिला संयोजक मैडम,सुश्री अनामिका रामटेके को ज्ञापन सौंपकर चर्चा करी एवं समस्त समस्याओं पर गंभीरता से विचार कर तत्काल कार्रवाई करने का निवेदन किया।
ज्ञापन में प्रमुख रूप से छठवें वेतन की तृतीय किश्त का आदेश जारी करने, हड़ताल अवधि का वेतन जिले से आदेश पृष्ठांकन होने के बाद भी आज तक भुगतान नहीं करने एवं अर्जित अवकाश के स्थान पर अर्धवेतनिक एवं अवैतनिक अवकाश स्वीकृत करने एवं हड़ताल अवधि का वेतन भुगतान नहीं करने,दिव्यांग कर्मचारियों को विकलांग भत्ता नहीं दिया जा रहा है उसे जोड़ने, एन पी एस कटोत्रा की पास बुकों का संकुल स्तर से संधारण कर एक प्रति संबंधित को देने, कई लोगों का पुराना डी ए का एरियर्स कई संकुलों में छोड़ दिया गया है उन्हे तत्काल भुगतान करने, ब्लाक एवं संकुलों पर एरियर्स एवं अन्य स्वायतवों के भुगतान पर पैसों की मांग की जाती है एवं जो पैसा देता है उसका हर काम हो जाता है ओर जो नहीं देता उसके हर काम में अड़ंगे लगाएं जाते है, जानबूझ कर उनके हर काम अटकाए जाते है, ओर अलग अलग नियमों का हवाला बताकर या तकनीकी समस्या बताकर अध्यपकों के कार्य रोक जाते है ओर ढंग से बात भी नहीं करते है, तथा कोई आवाज उठाता है या नहीं देता है तो उनके कार्य अटका दिए जाते है, अप्रत्यक्ष रूप से ऐसी परिस्थितियां निर्मित कर दी जाती है कि संबंधित मजबूर हो जाता है, पैसा देने को, इस प्रकार की समस्त कार्यों पर अंकुश लगे एवं संबंधित पर कार्यवाही हो, दिवंगत अध्यापक शिक्षक संवर्ग के परिजनों को उनके समस्त बकाया स्वायत्वों का तत्काल भुगतान हो, आदि समस्याओं का ज्ञापन दिया गया एवं चर्चा की जाकर तत्काल कार्रवाई करने हेतु निवेदन किया गया। इन समस्याओं पर गंभीरता से कार्यवाही नहीं होती है ओर इसी तरह शिक्षक संवर्ग को परेशान ओर प्रताड़ित किया जाता रहा तो, अगले चरण में आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ऐसे निकम्मे ओर भ्रष्ट लोगों के खिलाफ बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होगा। ज्ञापन पश्चात समस्त साथियों ने घर ब्लाक की समस्याओं पर भी चर्चा करी एवं अगली कड़ी में हर ब्लाक में जाकर अध्यापक शिक्षक संवर्ग की हर समस्याओं का समाधान करवाने की रणनीति पर काम करने की बात कही।
इस अवसर पर जिले के समस्त ब्लाकों के बड़ी संख्या में अध्यपकों शिक्षक, भाई बहिन उपस्थित रहे।
Post a Comment