Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से अमित जैन (नेताजी) की रिपोर्ट

Making of District Task Force Committee

झाबुआ । कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने कोविड-19 वैक्सीन के शुभारम्भ के लिए गतिविधियों के सुगम क्रियान्वयन, अभियान पूर्व तैयारियों की समीक्षा तथा जिले में कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण की समस्त प्रक्रिया का समग्र प्रबंधन करने की दृष्टि से जिला टॉस्क फोर्स समिति का गठन किया है। इस समिति के अध्यक्ष कलेक्टर स्वयं रहेगें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को संयोजक तथा जिला टीकाकरण अधिकारी को सदस्य सचिव बनाया गया है। इसके अलावा महिला एवं बाल विकास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, शहरी विकास एवं आवास विभाग, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, जन संपर्क विभाग, सामाजिक न्याय एवं निःशक्त जन कल्याण विभाग, अल्प संख्यक विभाग, रेल विभाग, गृह विभाग, राजस्व विभाग, श्रम विभाग, खनिज विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, एन.सी.सी., एन.एस.एस., एन.वाई.के.एस., के अधिकारी, जिला स्तरीय पार्ट्नर्स एजेंसी तथा धर्म गुरू को सदस्य बनाया गया है।




Post a Comment

Previous Post Next Post